3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुनिषा शर्मा को जन्मदिन पर ये सरप्राइज देना चाहती थीं फलक नाज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताई दिल की बात

Tunisha Sharma Birth Anniversary : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Birthday) मौके पर शीजान खान (Sheezan Khan) के जन्मदिन के मौके पर फलक नाज ने बधाई देते हुए इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने तुनिषा शर्मा और अपनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉन्डिग को साफ देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 05, 2023

on_tunisha_sharma_birthday_falaq_naaz_shares_emotional_post_and_unseen_pictures.png

Tunisha Sharma Birth Anniversary

Tunisha Sharma : टीवी शो 'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Birthday) अब इस दुनिया में नहीं हैं। कल यानी 4 जनवरी को उनका जन्मदिन था। इस मौके पर शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन फलक नाज ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, तुनिषा ने 24 दिसंबर को शूटिंग के दौरान अपने को-एक्टर और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में कथित तौर पर फांसी (Tunisha Sharma Suicide) लगा ली थी। उनकी मौत के बाद शीजान खान पर कई आरोप लगे, जिसके बाद से ही वह पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच शीजान खान की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) ने तुनिषा को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की।

बता दें कि शीजान खान की बहन फलक नाज खुद एक एक्ट्रेस हैं। वे तुनिषा शर्मा के काफी करीब थीं। इस बीच एक्ट्रेस के जन्मदिन पर फलक नाज ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ तुनिषा शर्मा और अपनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉन्डिग को साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े - वेकेशन मनाकर मुंबई लौटे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, पैपराजी को देखते ही दिए ऐसे रिएक्शन

फलक नाज ने तुनिषा को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'टुनु मेरा बच्चा... कभी नहीं सोचा था कि ऐसे विश करूंगी तुझे। तू जानती थी कि अप्पी ने प्लान किया है तेरे लिए सरप्राइज। मैं तुझे प्यारी प्रिंसेस वाली ड्रेस में देखना चाहती थी। मैं तुझे तैयार करती तेरा केक बनवाती, तेरा वो सरप्राइज चेहरा देखना था मुझे, तू जानती है अच्छे से टुनु तू मेरे लिए क्या मायने रखती है। दिल टूटा हुआ है मेरा बहुत... इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई मुझे जितनी तेरे जाने के बाद से है।'

फलक ने पोस्ट में आगे लिखा, 'कभी-कभी समझ नहीं आता कि दुआ किसके लिए करें तेरी रूक के सुकून के लिए या हमारी (अम्मा, शीजान और मेरे) जिंदगी के इतने मुश्किल इम्तिहान के लिए। बिना सोए रातें, बिना दिखने वाले आंसू, तूब सब देख रही है.. मुझे पता है कि तू मेरे आस-पास है। मैं तेरी मौजूदगी महसूस कर कर सकती हूं। हम तुझे हर दिन याद करते हैं टुनु। तू हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगी। मुझे उम्मीद है कि तेरी सुकून वाली तलाश खत्म हो गई हो। मेरा बच्चा मेरी नन्हीं सी जान। हैप्पी बर्थडे। और मेरा प्यार भी।'

गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान हिरासत में हैं। एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने शीजान को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि तुनिषा ने आखिर क्यों अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़े - सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट को मिला नया किराएदार, चौंका देगा हाउस रेंट