
Kangana Ranaut praises Deepika Padukone for her Oscar appearance
Kangana Ranaut praises Deepika Padukone: फिल्म 'आरआरआर' ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो में धमाल मचा दिया है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ऑस्कर में भारत का मान बढ़ाया है। ऑस्कर्स 2023 में दीपिका पादुकोण का अंदाज लोगों को प्रभावित रहा है और लुक्स दीवाना बना रहे हैं। अमेरिका में हुए ऑस्कर समारोह में दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंन 'नाटु नाटु' गाने को समारोह में प्रेजेंट किया। इस दौरान उन्होंने जिस सादगी के साथ अपनी स्पीच दी उसने पूरे भारत का दिल जीत लिया। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
कंगना ने की दीपिका की तारीफ
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। इस बीच उनका एक ट्वीट सामने आया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने दीपिका की स्पीच की एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''कितनी सुंदर है दीपिका पादुकोण.. ऐसा लगता है, पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं बेस्ट हैं।''
ट्रोलर्स ने कंगना को लेकर कही ये बात
कंगना को दीपिका की तारीफ करता देख ट्रोलर्स भी खुद को रोक नहीं पाएं। कंगना रनौत ने ये पोस्ट किया तो लोग कई तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा, ''लगता है फिल्में मिलना बंद हो गईं, इसलिए टुकड़े टुकड़े गैंग की तारीफ कर रही हो।'' एक यूजर ने कहा, ''ये तो गिरगिट हो गई है, कभी भी रंग बदलती है।'' हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी इस बात से सहमती भी जताई है और कहा, 'आपने ये काफी शानदार बात कही है'। खैर, इन ट्रोलर्स को लेकर अभी तक कंगना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कंगना ने दी ऑस्कर विजेताओं को बधाई
कंगना रनौत ने 'आरआरआर' की टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स पर भी रिएक्ट किया है। 95वें ऑस्कर समारोह में 'आरआरआर' के गाने 'नाटु नाटु' ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय फिल्म नहीं कर पाई। 'नाटु नाटु' को 'बेस्ट सॉन्ग ओरिजिनल' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया। गाने के कंपोज़र एमएम कीरवानी और लेखक चंद्रबोस ने अवॉर्ड रिसीव किया।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस ऑस्कर रेड कार्पेट लुक, ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत
Published on:
13 Mar 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
