
Pakistani actors
मुंबई। भारतीय वायुसेना के पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए की गई एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तानी कलाकारों ने रिएक्शन दिया है। शाहरुख खान की मूवी 'रईस' में लीड एक्ट्रेस रहीं पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान सहित कई पाक स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बयानबाजी की है।
कई कलाकारों ने जहां शांति की बात की है तो एक्टर हमजा अली अब्बासी ने पाकिस्तान की ओर से जवाब देने की मंशा जताई। अब्बासी ने एक के बाद एक ऐसे ट्विट किए कि किसी भी भारतीय का खून खौल सकता है। उन्होंने ना केवल भारतीय वायुसेना का मजाक उड़ाया बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
भारतीय सिनेमा जगत में काम करके बड़ा नाम बनी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने भी भारत और बॉलीवुड का जमकर मजाक उड़ाया है। उन्होंने बॉलीवुड का ये कहकर मजाक बनाया है कि, 'हमसे भिड़ने की हिम्मत ना करें।' वीना ने सलमान खान के ट्विट पर भी जवाब दिया है।'
पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखक फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध के लिए माहौल बनाने की बात करने से ज्यादा बड़ी बेवकूफी नहीं हो सकती... पाकिस्तान जिंदाबाद!'
मावरा होकेन ने भी ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मावरा ने शांति की अपील करते हुए लिखा है,' अगर हम जरा भी मानव जीवन को महत्व देते हैं तो युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है- क्रिस्टोफर हॉलीडे।' शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मावरा ने मीडिया को शांति बहाल में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की है।
पाकिस्तानी एक्टर मुस्तफा ने भी शांति की अपील की है। मुस्तफा ने ट्विटर के जरिए कहा कि, 'युद्ध ये नहीं बताता कि कौन सही है और कौन गलत। वह केवल यह बताता है कि बचा कौन है। युद्ध से दूर रहें।'
Updated on:
27 Feb 2019 02:44 pm
Published on:
27 Feb 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
