
laung lachi dance
यूं तो यूट्यूब पर कोई न कोई अपनी वीडियो बनाकर डालता है इसमें कुछ वीडियो डांस की और सॉन्ग की होती है। ऐसे में बीते कुछ समय पहले डब्बू अंकल का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिससे उन्हें कई बॉलीवुड स्टार से भी मिलने का मौका मिला। साथ ही उनके उस वीडियो से उन्हें एक पहचान मिली। लेकिन इन दिनों ऐसा ही एक और डांस का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तानी लड़के का है जो पंजाबी सॉन्ग 'लॉन्ग लाची' पर एक मॉल में धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है।
डांस को लाखों दर्शक देख रहे हैं
21 साल के मेहरोज बैग ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। साथ ही यह भी लिखा कि 'ये डांस उन्होंने डेयर गेम के चलते किया है उन्हें मॉल में डांस का किसी ने चैलेंज दिया और फिर उन्होंने इस चैलेंज को अपने डांस के पैशन के साथ उतार दिया।' बता दें कि मेहरोज के इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इनके डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
डांस काफी एंटरटेनिंग हैं
बता दें कि मेहरोज का डांस पंजाबी हिट सॉन्ग 'लौंग लाची' पर काफी एंटरटेनिंग हैं। इस वीडियो का आखिरी हिस्सा इससे भी ज्यादा दिलचस्प है। अंत में मेहराज के साथ मॉल में एक बुजुर्ग डांस के स्टेप मिलाने लगता है जो वाकई में काफी शानदार है। गौरतलब है कि मेहरोज डांस के बहुत बड़े शौकीन हैं और वह आए दिन अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसके लगभग 1500 सब्सक्राइर्ब्स हैं।
Published on:
12 Jul 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
