22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द वर्जिन ट्री’ में दिखेगा सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी का नया अवतार

द वर्जिन ट्री की शूटिंग हुई शुरू, पलक और सनी लीड रोल में

less than 1 minute read
Google source verification
'द वर्जिन ट्री' में दिखेगा सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी का नया अवतार

'द वर्जिन ट्री' में दिखेगा सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी का नया अवतार,'द वर्जिन ट्री' में दिखेगा सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी का नया अवतार,'द वर्जिन ट्री' में दिखेगा सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी का नया अवतार

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी और सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी संजय दत्त के होम प्रोडक्शन तले बन रही पहली फिल्म द वर्जिन ट्री में काम कर रही हैं। इस साइ-फाइ हॉरर कॉमेडी में उनके साथ सनी सिंह (उजड़ा चमन) भी हैं। हाल ही फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई है। इस मौके पर पलक, सनी और निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए।


पलक सलमान की किसी का भाई, किसी की जान में भी हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय और यूट्यूबर बियॉनिक भी अहम भूमिका कर रहे हैं। क्लैपबोर्ड पकड़े सनी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, पलक ने कैप्शन में लिखा, फस्र्ट डेज आर माय फेवरेट। पलक बिजली बिजली गाने में गुरु रंधावा के साथ नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह रोजी: द सैफरन चैप्टर में भी काम कर रही हैं।


'द वर्जिन ट्री' फिल्म में अभिनय के साथ-साथ संजय दत्त इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म को लेकर दीपिक मुकुट का कहना है कि 'द वर्जिन ट्री' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के सारे एलीमेंट्स मौजूद हैं। यह दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। उन्होंने कहा, 'संजय दत्त के साथ इस फिल्म को करना, इसे मेरे लिए और स्पेशनल बनाता है।'