scriptPandya Store 8th September 2021 Written Update | Pandya Store 8th September 2021 Written Update: क्रिश ने किये रावी के सारे कपड़े खराब, क्या रावी पहनेगी गौतम का दिया हुआ तोहफा | Patrika News

Pandya Store 8th September 2021 Written Update: क्रिश ने किये रावी के सारे कपड़े खराब, क्या रावी पहनेगी गौतम का दिया हुआ तोहफा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2021 12:20:14 pm

Submitted by:

Payal Tomar

क्रिश रावी के कपड़े खराब कर देता है, जिससे रावी गौतम का लाया हुआ लहंगा ही पहने। पांड्या परिवार जन्माष्टमी के उत्सव में मस्ती कर रहे हैं। वही रावी गुस्से में आकर लहंगे को जला देती है।

pandya_store.jpg
रावी क्रिश को उसके कमरे से निकलते हुए देखती है। क्रिश रावी से बचने के लिए नींद में चलने का बहाना बनाता है, मगर रावी उसके छुट को पकड़ लेती है और उसे बोलती है कि उसे पांड्या परिवार से चिढ हो रही है। उधर सुमन धरा को पूछती है कि पूजा में तीनों बहुएँ क्यों नही हैं। उसी वक्त वहां ऋषिता अनिता को लेकर उत्सव में पहुंचती है। उधर क्रिश रावी को गले लगाकर उसके कपड़े ख़राब कर देता है जिससे वो गौतम के लाये हुए कपड़े ही जन्माष्टमी में पहने।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.