8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडे टेस्ट में पास हुई पठान, 6 दिन में 600 करोड़ का आकड़ा पार, बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाहरुख खान

Pathaan Box Office Collection Day 6 : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के पांच दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म का जलवा छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म पठान 600 करोड़ पार करती दिख रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 31, 2023

pathaan_box_office_collection_day_6_shah_rukh_khan_deepika_padukone_john_abraham_film_crosses_600_crores_worldwide.jpg

Pathaan Box Office Report : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) की जबरदस्त सफलता बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी कायम रही। फिल्म केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि पठान एक हफ्ते में दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी। जाहिर है कि फिल्म पठान रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पठान रिलीज के पांच दिनों में ही दुनियाभर में 542 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है और छठे दिन भी उसने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मानें तो रविवार के मुकाबले सोमवार को 'पठान' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन वीकेंड के बाद ऐसा होना लाजिमी होता है। इसके बावजूद पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखते हुए सोमवार को करीब 25 करोड़ का कारोबार किया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म पठान 600 करोड़ पार करती दिख रही है।

यह भी पढ़े - अनबन की खबरों के बीच कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम पर पप्पियां-झप्पियां लुटाते दिखे रोमांस किंग

कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 'पठान' शाहरुख खान के लिए धमाकेदार कमबैक बन गई है। रिलीज के 6 दिन में फिल्म की ताबडतोड़ कमाई ने फिल्म को पहले से ही हिट साबित करा दिया है। वहीं अब रिलीज के 7वें दिन शाहरुख खान (shah Rukh Khan) की पठान 300 करोड़ का आकंड़ा पार करती हुई देखी जा सकती है। वहीं इस ताबड़तोड़ कमाई के बाद अब डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की कुल इनकम 296 करोड़ हो गई है।

गौरतलब है कि पठान ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में एंट्री ली थी। फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पठान ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म में वह एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। जबकि दीपिका एक आईएसआई एजेंट रुबीना का रोल निभाई रही हैं। वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में एक्स रॉ एजेंट के रोल में दिख रहे हैं, जो आगे जाकर विलेन की भूमिका में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़े - पठान की सक्सेस पर पहली बार शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन, कही दिल छू लेने वाली बात