scriptPathaan Box Office Collection Shahrukh Khan Deepika Padukone film 15th day much more crore earned | पठान का 15वें दिन भी बॉक्स आफिस पर जलवा कायम, ताबड़तोड़ कमाई कर रही शाहरुख खान की फिल्म | Patrika News

पठान का 15वें दिन भी बॉक्स आफिस पर जलवा कायम, ताबड़तोड़ कमाई कर रही शाहरुख खान की फिल्म

locationमुंबईPublished: Feb 09, 2023 10:21:19 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan Box office Collection Day 15 : चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान ने पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। जिसके बाद से ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। जिस तरह से फिल्म की कमाई जारी है, उम्मीद की जा रही कि पठान जल्द 500 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री लेगी।

pathaan_box_office_collection_shahrukh_khan_deepika_padukone_film_15th_day_much_more_crore_earned.jpg
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज को आज 15 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। हर दिन धुआंधार कमाई कर रही पठान बॉलीवुड इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ह इतिहास रच दिया था। जिसके बाद कभी चीता की चाल तो कभी कछुआ चाल से चलते हुए फिल्म ने सलमान खान, आमिर खान की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। साथ ही कई और बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। तो आइए जानते हैं 'पठान' ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.