scriptPathaan Box Office Collection Shahrukh Khan film earn 200 crore Worldwide in 2 days suhana khan get emotional | रिलीज के दूसरे दिन ही 200 करोड़ के पार हुई पठान, पिता की सक्सेस देख भावुक हुईं सुहाना खान | Patrika News

रिलीज के दूसरे दिन ही 200 करोड़ के पार हुई पठान, पिता की सक्सेस देख भावुक हुईं सुहाना खान

locationमुंबईPublished: Jan 27, 2023 04:07:14 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan Box Office Report Worldwide Day 2: पठान दुनियाभर में अपना जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके साबित कर दिया कि इसकी रफ्तार कम नहीं होने वाली है। उधर, शाहरुख खान की सक्सेस को देखकर बेटी सुहाना खान भी इमोशनल हो गई हैं।

pathaan_box_office_report_worldwide_day_2.jpg
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने के बाद से ही दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा रही है। सोशल मीडिया हो या टीवी, चैनल्स हर तरफ बस पठान...पठान की गूंज सुनाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खबर है कि पहले दिन से अपना जलवा कायम रखते हुए फिल्म ने 205 से 215 करोड़ के बीच का बिजनेस कर लिया है और महज दो दिनों के अंदर 200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। साथ ही सभी भाषाओं में फिल्म ने देशभर में 126 से 130 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इस बीच पिता की सक्सेस को देखकर लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी इोशनल हो गई हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.