
Pathaan First Day : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को जबरदस्त ग्रैंड ओपनिंग मिली है। जैसा रिस्पांस अब तक फिल्म की एडवांस बुकिंग में देखा गया था कुछ ऐसा ही रिएक्शन पठान के रिलीज होने के बाद देखा जा रहा है। देशभर में लोग पठान को सबसे पहले देखने पहुंचे हैं। जिन्होंने फिल्म देख ली है, वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल दर्शकों की पठान को लेकर जो जुनूनियत देखने को मिली है, उससे ये तस्वीर साफ़ होने लगी है कि बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' क्या करामात करने वाली है। आइए बताते हैं पहले दिन शाहरुख की फिल्म कितनी कमाई कर सकती है...
ऋतिक रोशन की वॉर को टक्कर देगी पठान
जाहिर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज से काफी पहले से रिकॉर्ड ब्रेक करना शुरू कर दिया था। एडवांस बुकिंग में सोमवार और मंगलवार को जिस स्पीड से 'पठान' के टिकट बिके यह कहना गलत नहीं होगा कि उसने लॉकडाउन से पहले की बड़ी फिल्मों को चैलेंज किया है। हालांकि बॉलीवुड के लिए अभी तक सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग ग्रॉस 26.90 करोड़ रुपये है, जो ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' से आया था। वहीं पठान की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने एडवांस बुकिंग से 25.75 करोड़ का एडवांस ग्रॉस जुटाए हैं। आकड़े देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'वॉर' का रिकॉर्ड बच भी गया तो भी 'पठान' का ओपनिंग कलेक्शन 47 से 50 करोड़ के बीच पहुंच सकता है।
अब तक ये रहीं टॉप ओपनिंग वाली फिल्में
साउथ की सुपरहिट फिल्म यश स्टारर KGF चैप्टर 2 का ओपनिंग रिकॉर्ड सभी बॉलीवुड फिल्मों से ऊपर है। फिल्म ने पहले दिन 'वॉर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अगर 'पठान' के रिव्यू अच्छे रहे और इसे जनता की जुबानी तारीफ़ खूब मिली, तो बहुत संभव है कि वॉक-इन ऑडियंस के भरोसे 'पठान' इस रिकॉर्ड को भी तगड़ा चैलेंज करेगी। वहीं ऋतिक रोशन की वॉर ने 53.35 करोड़, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़, शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़, सलमान खान की भारत ने 42.30 करोड़ और प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था।
शाहरुख के करियर की गेम चेंजर होगी पठान
पठान को लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का कहना है कि 'पठान' दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है। 'पठान' ऐसा करने वाली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पहली फिल्म है, जो कि एक रिकॉर्ड है. शाहरुख के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन हैप्पी न्यू ईयर से आया है जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'पठान' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए ये माना जा रहा है कि ये शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है।
Published on:
25 Jan 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
