
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में है, और तब से लेकर अब तक फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। पठान ने अपने 27वें दिन पर सोमवार को लगभग 123 करोड़ की कमाई (Pathaan Box Office Collection) कर ली है। जबकि इंडिया में ग्रॉस ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब शाहरुख खान ने सभी बांग्लादेशी फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। जल्द ही पठान बांग्लादेश में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है।
जी हां, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बात की पुष्टि खुद बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की कि फिल्म को देश में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। वहीं, #AskSRK सेशल ने दौरान एक बांग्लादेश के फैन से सवाल-जवाब करते हुए शाहरुख खान ने भी कहा, 'मुझे बताया गया है कि पठान वहां बांग्लादेश जल्द ही रिलीज होगी।'
जाहिर है कि पूरे देश में धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान अब बांग्लादेश में धमाका करने के लिए तैयार हैं। इस बीच फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि पठान बांग्लादेश में 24 फरवरी को रिलीज होगी। खबर है कि हाल ही में 19 फिल्म-संबंधी एसोशिएशंस ने आखिरकार एक समझौता किया कि हिंदी फिल्मों को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि पठान 8 सालों में बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले साल 2015 में सलमान खान की वांटेड रिलीज की गई थी। जिसके बाद वहां स्थानीय अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध देखा गया। उनका कहना था कि यह बांग्लादेशी फिल्म उद्योग को पंगु बना सकता है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेता शाकिब खान ने किया था। बहरहाल, अब संघों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बांग्लादेश में हिन्दी फिल्मों का विरोध नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े - शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज डेट टली! फैंस को करना होगा इंतजार
Published on:
21 Feb 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
