
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज से पहले निर्माताओं ने मंगलवार को मुंबई में यशराज फिल्म्स स्टूडियो में एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। जहां स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स ने जमकर पार्टी की है। साथ ही पार्टी में खूब धमाल मचाया है, जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में स्टार्स को जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वहीं कुछ तस्वीरों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) को फैंस और मेहमानों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
पार्टी के दौरान पठान के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट और बॉस्को मार्टिस का भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों बेशर्म रंग गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। स्क्रीनिंग में शाहरुख के अलावा उनके 'पठान' के को-स्टार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए। उनके अलावा शाहरुख की पत्नी गौरी खान, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, रानी मुखर्जी और जॉन की पत्नी प्रिया रुंचाल भी दिखाई दिए।
पठान की रिलीज का जश्न मनाते हुए कलाकारों और क्रू मेंबर्स की तस्वीरें और वीडियो पपराज़ी और फैन पेज पर साझा किए गए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान और जॉन अब्राहम काले रंग के आउटफिट में नजर आए। जबकि दीपिका ने ऑल-बेज आउटफिट पहना था और वेन्यू के अंदर तस्वीरें खिंचवाईं। इस बीच शाहरुख ने एकता कौल के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। जाहिर है कि एकता कौल फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आई हैं।
Published on:
25 Jan 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
