
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Pregnancy) की प्रेग्नेंसी की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इन खबरों को हवा तब ज्यादा मिलने लगती है जब एक्ट्रेस ढीले-ढाले कपड़े पहनकर अपना टमी छिपाती नजर आती हैं। एक बार फिर वह कुछ ऐसा ही करती दिखीं। कटरीना को हाल ही में लूज कपड़ें पहने स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी बहन इजाबेल भी नजर आ रही है। इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा शुरू हो गई की वो प्रेग्नेंट हैं।
दरअसल, कटरीना कैफ हाल ही में अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ डिनर के लिए गईं थीं। इस दौरान उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कटरीना फिर से अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। कटरीना ने इस दौरान ब्लैक कलर का लूज कपड़ा पहना हुआ है। उन्हें देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़े - हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग का टीजर आउट, पति के पास्ट को याद कर फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कटरीना कैफ जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हैं वो तुरंत ही बिना एक पल की देरी किए गाड़ी में बैठ जाती हैं। उनकी इस हरकत ने फैंस के बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर शक और भी बढ़ा दिया है। फैंस भी यही कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही विकी कौशल (Vicky Kaushal) के बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कटरीना को कई मौकों पर लूज ड्रेस में देखा गया है। वो हर बार प्रेग्नेंट रूमर्स के चलते खबरों में आ जाती हैं। इस वीडियो को अब तक काफी बार देखा जा चुका है। हालांकि अभी तक कटरीना और विक्की ने इन खबरों को न ही एक्सेप्ट किया है और न ही इसका खंडन किया है। गौरतलब है कि दिसंबर, 2021 में शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) के बंधन में बंधा था। वहीं, अब इस पावर कपल की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं।
Updated on:
31 Jan 2023 01:05 pm
Published on:
31 Jan 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
