7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 16 के बाद प्रियंका चौधरी को ऑफर हुई डंकी! शाहरुख खान के साथ आएंगी नजर

Priyanka Chahar Choudhary on Shahrukh Khan film Dunki : बिग बॉस 16 की रनरअप रहीं प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर खबर चल रही है कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ऑफर हुई है। इस मामले पर अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 14, 2023

priyanka_chahar_choudhary_break_silence_on_work_with_shahrukh_khan_film_dunki_said_salman_khan_is_god.png

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) विनर इस समय इंटरनेट पर ट्रेडिंग टॉपिक बनी हुई हैं। जीत की उम्मीद के बची वह बिग बॉस की रनरअप रहीं। हालांकि शो में रहकर प्रियंका ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ही नहीं कई एक्स कंटेस्टेंट और फैंस को भी यही लगने लगा था कि प्रियंका ही इस साल की विनर होंगी। हालांकि वेाटों की कुछ कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस बीच खबर है कि शो के बाद एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) में नजर आएंगी। इस मामले में अब खुद प्रियंका ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

इस बीच जब प्रियंका चाहर चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने अपनी बातों-बातों में बताया कि शाहरुख खान और सलमान खान उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं। वहीं शाहरुख खान की फिल्म डंकी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे किसी भी ऑफर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, क्योंकि मैं अभी-अभी बाहर आई हूं। मुझे शाहरुख सर की फिल्म के बारे में भी कुछ नहीं पता है। मुझे किसी से बात तक करने का मौका नहीं मिला। सलमान खान सर ने कहा था शो के बाद मुझसे मिलने के लिए, लेकिन अभी तक कुछ मालूम नहीं चल पाया है। मेरे लिए शाहरुख खान और सलमान खान भगवान समान हैं। मुझे ऑफर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

यह भी पढ़े - पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना

मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रियंका (Priyanka Choudhary Bigg Boss 16 Runner Up) सं पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में ऑफर मिलने के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी। इसपर उन्होंने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि अगर मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो मैं टीवी को छोड़ दूंगी। मैं किसी भी मीडियम में काम करने में अच्छा महसूस करूंगी। मैंने अपने दिमाग में अभी तक कोई कैटेगरी नहीं बनाई है। जो भी काम मुझे पसंद आएगा, मैं करंगी। चाहे वह शो हो, फिल्म हो या फिर वेबसीरीज हो।'

यह भी पढ़े - राखी सावंत को कियारा-सिद्धार्थ की शादी देखकर आती है घिन, बोलीं- लव बर्ड्स को देखते ही...