
बॅालीवुड से हॅालीवुड में अपनी छाप छोड़ चुकी मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) इन दिनों मुंबई में वेकेशन मना रही हैं। अभिनेत्री पूरे तीन साल बाद भारत लौटी हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रियंका हॅालीवुड की रॅामकॅाम मूवी 'लव अगैन' 'Love Again' में दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने इस फिल्म की रीलीज डेट की घोषणा कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के कुछ सीन्स शेयर किए हैं।
फिल्म की रिलीज डेट
हॅालीवुड फिल्म 'लव अगैन' दुनियाभर के सिनेमाघरों में 12 मई को रिलीज होगी। इसमें प्रियंका के साथ हॅालीवुड स्टार सैम ह्यूगन (sam heughan ) बतौर को स्टार दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो में एक्ट्रेस ने सैम को टैग करते हुए लिखा है 'जो लोग भी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं सलीन डियोन को किस हद तक पसंद करती हूं। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी फिल्म में उनका म्यूजिक होगा।' इसके बाद सैम ह्यूगन को टैग करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'हमने कर दिखाया।'
'Love Again' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें प्रियंका 'मीरा' नाम का किरदार निभा रही हैं। मीरा के मंगेतर की मौत हो चुकी है। इस गम में वह पुराने मोबाइल नंबर पर उसे याद करते हुए लगातार मैसेजेज भेजती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह सारे मैसेज सैम जो कि 'रॉब बर्न्स'नाम का किरदार निभा रहे हैं, उन्हें मिलते हैं क्योंकि वो मोबाइल नंबर अब उनके पास है। मैसेजेज पढ़कर रॉब को मीरा से मिलने की इच्छा जागती है। वह इसमें मेगास्टार सलीन डियोन की मदद लेते हैं, जो फिल्म में खुद सलीना डियोन का ही रोल प्ले कर रही हैं।
'सिटाडेल' सीरीज में दिखेंगी प्रियंका
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन पैक्ड वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) में दिखाई देंगी। सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ वह जल्द ही फरहान अख्तर ( farhan akhtar ) और जोया अख्तर ( zoya akhtar )की फिल्म 'जी ले जरा' ( jee le zara ) की शूटिंग में भी जुटी हुई हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट ( alia bhatt ) और कटरीना कैफ ( katrina kaif ) भी मुख्य किरदार में हैं।
Published on:
03 Nov 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
