19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार के साथ मेगा बजट फिल्म की साइन

Allu Arjun Debut in Bollywood : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पाः द रूल' पर काम कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि वह बॉलीवुड में डब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने निर्माता भूषण कुमार के साथ एक फिल्म साइन की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 03, 2023

pushpa_the_rule_star_allu_arjun_going_to_debut_in_bollywood_signed_mega_budget_film_with_bhushan_kumar_sandeep_reddy_vanga.jpg

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा द रूल' (Pushpa: The Rule) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्टर जल्द ही बॉलीवुड से अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं। जिसकी अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। खबर है कि 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस काफी खुश हो गए हैं।


बता दें कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने निर्माता भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, सह-निर्माता शिव चानना के साथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने एक फिल्म के लिए अपनी सहमति जताई है। खुद फिल्म मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, 'भारत के तीन पॉवरहाउस - निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बड़े सहयोग के लिए एक साथ आए हैं। इस एसोसिएशन के तहत फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा।'

यह भी पढ़े - पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने ठुकराई शाहरुख खान की जवान, इस वजह से किया फिल्म से किनारा

इसके साथ ही मेकर्स ने अल्लू अर्जुन संग मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीट के साथ शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग संदीप वांगा की 'स्पिरिट' को रैप करने के ठीक बाद शुरू होगी। जाहिर है कि अल्लू अर्जुन की बॉलीवुड में एंट्री किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। वहीं फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ बन रही ये फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है।

गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को डायरेक्ट किया था। जोकि सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म फिल्म 'पुष्पाः द रूल' पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, चोरी-छिपे मन्नत में घुसे दो लोग ऐसे आए पकड़ में