31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान : 98 साल पुरानी राज कपूर की हवेली आंशिक रूप से ध्वस्त

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे दिवंगत राज कपूर ने यहां पाकिस्तान में जिस हवेली में जन्म लिया था

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Jan 17, 2016

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे दिवंगत राज कपूर ने यहां पाकिस्तान में जिस हवेली में जन्म लिया था, उसके मौजूदा मालिक ने उसे आंशिक रूप से ढहा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुरातत्व निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शनिवार को ढाकी मुन्नवर शाह इलाके में स्थित ऐतिहासिक इमारत को बचाने की आखिरी कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम रही।

डॉन के मुताबिक, अधिकारियों के पहुंचने तक 98 साल पुरानी चार मंजिला इमारत 'कपूर हवेली' की ऊपरी मंजिल को ढहा दिया गया था। उन्होंने बताया कि शेष इमारत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।



खैबर पख्तूंख्वाह सरकार ने इससे पूर्व पेशावर में जन्मे राज कपूर और दिलीप कपूर के घरों को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करते हुए उन्हें बचाने की घोषणा की थी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें हवेली को ढहाए जाने की सूचना मिली और उन्होंने इसे ढहाने से रोकने के लिए पुलिस की मदद मांगी।

उन्होंने शिकायत की कि हवेली को ढहाने से रोकने की जगह पुलिस अधिकारी औपचारिकताओं में ही लगे रहे और उन्होंने एक लिखित आवेदन की मांग की।

एक अधिकारी ने कहा, ''काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी हमारे साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हवेली ढहाने की कार्रवाई रोकी गई।" समाचार पत्र के मुताबिक, पुरातत्व निदेशालय हवेली के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहता है।

raj kapoor haveli

रिपोर्ट के मुताबिक, हवेली के मौजूदा मालिक ने कहा कि उसकी हालत जर्जर थी और वह कभी भी गिर सकती थी, इसलिए उसके पास मकान को गिराने का नगर निगम का नोटिस था। हालांकि अधिकारियों ने कहा, ''हवेली को और हानि न पहुंचे, इसकी हम पूरी निगरानी रखेंगे।"

स्थानीय पार्षद मियां जुल्फिकार ने डॉन को बताया कि इलाके के निवासी प्रशासन को चेतावनी देते रहे थे कि इमारत की हालत जर्जर है और इससे उनकी जिंदगी को खतरा है।

उन्होंने कहा कि अगर वह एक ऐतिहासिक इमारत थी तो बाद में कार्रवाई करने के स्थान पर निदेशालय को पहले ही उसकी देखभाल करनी चाहिए थी।

'सरहद कंजर्वेशन नेटवर्क' का कहना है कि हवेली ढहाने की कार्रवाई से पेशावर के इतिहास प्रेमी और लोग स्तब्ध हैं और अगर सरकार ने उसे बचाने के लिए शीघ्र कदम नहीं उठाए तो यह इमारत एक इतिहास की बात हो जाएगी।