Raja Raghuvanshi Sister: मेघालय में हुए राजा मर्डर केस से पूरा देश हैरान है। इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे जहां उनकी पत्नी ने ही उन्हें मौत की नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार सोनम ने तीन लोगों को पैसे देकर पति की हत्या करवाई थी। अब सोनम को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी की बहन इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। दरअसल, राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी एक इंफ्लुएंसर हैं। वह उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्होंने अपने भाई की सड़ी-गली लाश मेघालय में मिलने के कुछ दिनों बाद इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल कंटेंट साझा किए।
राजा की हत्या के बाद से ही उनकी बहन सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। वह खुद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 403K फॉलोअर्स हैं। ऐसे में सृष्टि ने किसी मोबाइल की दुकान को प्रमोट करते हुए एक प्रमोशनल रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इतना ही नहीं, खुद को राजा की बहन बताने वाली ये सृष्टि रघुवंशी अपने भाई की मौत के बाद भी रील्स बनाकर शेयर करती नजर आ आईं।
इसके साथ ही सृष्टि ने भाई की हत्या के बाद से राजा की शादी के वीडियो, सोनम की गिरफ्तारी और अन्य क्लिप्स लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। कई वीडियोज में तो राजा दूल्हा बने हुए सृष्टि के साथ डांस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सृष्टि की बनाई गई ये रील्स काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम पर 9 रील्स शेयर की हैं। सृष्टि के इंस्टाग्राम पर इस दौरान काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं।
सृष्टि की इसी हरकत की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। नाराजगी जताते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई के नाम पर पब्लिसिटी ले रही है।” दूसरे ने लिखा, “लाइक्स के लिए इतना मत गिरो।” कई यूजर्स का कहना है कि सृष्टि अपने भाई की हत्या का फायदा उठा रही हैं और फॉलोअर्स बटोर रही हैं। तो वहीं कई लोगों का कहना है कि वह पैसा कमाने के लिए ये सब कर रही हैं।
बता दें, 21 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय गए थे और 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर सामने आई थी। 2 जून को राजा का शव खाई से बरामद हुआ और उनकी पत्नी सोनम को लापता पाया गया। जब केस पर जांच तेज हुई तो सोनम 9 जून को अचानक सामने आ गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
12 Jun 2025 08:03 am