scriptRajeev Sen celebrates actress Charu Asopa birthday poses with romantic photos amid divorce rumours | तलाक की खबरों के बीच फिर रोमांटिक हुए चारू-राजीव, लोग बोले- कब तक चलेगा ये ड्रामा! | Patrika News

तलाक की खबरों के बीच फिर रोमांटिक हुए चारू-राजीव, लोग बोले- कब तक चलेगा ये ड्रामा!

locationमुंबईPublished: Feb 28, 2023 01:25:54 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Rajeev Sen Celebrated Charu Asopa Birthday : तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने चारू असोपा का 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरों पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

rajeev_sen_celebrates_actress_charu_asopa_birthday_poses_with_romantic_photos_amid_divorce_rumours.jpg
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी दोनों सोशल मीडिया पर सरेआम एक-दूसरे पर तंज कसते और आरोप लगाते हैं तो कभी एक-साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लोगों को हैरान कर देते हैं। हर कोई इस बात से हैरान है कि दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है। जाहिर है पिछले एक महीने से चारू और राजीव अलग-अलग रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों के तलाक तक की बातें सामने आईं। इन सब के बीच राजीव सेन ने कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों को फिर से हैरत में डाल दिया है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.