
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से खबरों में आ जाती हैं। पिछले काफी समय से वे अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर खबरों में छाई हुई थीं। लेकिन अब आदिल जेल में हैं तो उनकी जिंदगी में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले राखी सावंत को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन राखी तो राखी हैं। खुद को बचाने और अपनी पहचान को छिपाने के लिए उन्होंने नया तरीका ढ़ूंढ निकाला है।
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे हेलमेट पहनकर सड़क पर घूमती और दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। जअ पैपराजी ने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा तो ड्रामा क्वीन बोलीं कि उन्हें अपनी पहचान छिपानी है। वीडियो में राखी बोल रही हैं कि 'दोस्तों छोरो मुझे, मुझे मेरी पहचान छुपानी है।'
इसके बाद राखी पैपराजी से पूछती हैं कि क्या वे पहचान में आ रही हैं? इसके बाद राखी सड़क पर दौड़ने लगती हैं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आज तक की सबसे मजेदार वीडियो।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये एंटरटेनिंग नहीं है, ये सोशल मीडिया पर फालतू का ड्रामा क्रिएट करने वाली बात है।'
बता दें कि पिछले दिनों ही राखी सावंत को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी। बिश्नोई गैंग की ओर से राखी को एक धमकी भरा मेल भेजकर कहा गया था कि सलमान खान को हम बॉम्बे में मारेंगे तू (राखी सावंत) इसमें इंवॉल्व मत हो, वरना प्रॉब्लम में आ जाएगी। हालांकि इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि सलमान खान को लाॅरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद राखी सावंत ने कहा था कि 'सलमान एक दिग्गज अभिनेता हैं और किसी को भी उनके बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए तब राखी उठक-बैठक लगाते हुए माफी मांगते भी नजर आई थीं।'
Published on:
21 Apr 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
