25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल खान केस में हुई राखी सावंत के पहले पति की एंट्री, खुलासा करते हुए कहा- तीन महीने पहले उसने मुझसे शादी…

Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच इस विवाद में राखी के पूर्व पति रितेश का रिएक्शन सामने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 09, 2023

Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Raj Support Her On Controversy With Adil Khan, See Details

Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Raj Support Her On Controversy With Adil Khan, See Details

Rakhi Sawant Ex Husband Support Her: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले वह अपनी शादी को लेकर किए गए चौंकाने वाले खुलासों की वजह से सुर्खियां बटोर रही थीं। वहीं अब राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने अपने पति आदिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसके बाद आदिल को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच इस विवाद में राखी के पूर्व पति रितेश राज कूद गए हैं।


राखी सावंत के पूर्व पति का रिएक्शन


राखी की शादीशुदा जिंदगी में तमाम उथल-पुथल के बीच सावंत के पूर्व पति रितेश उनके समर्थन में सामने आए हैं। रितेश ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए राखी और आदिल पर कमेंट किया है। इस दौरान रितेश ने भी कई बातों का खुलासा किया। इस लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा, "मैं राखी के साथ खड़ा रहूंगा चाहे कुछ भी हो जाए।"


रितेश ने किया दावा, राखी ने आदिल के बारे में उनसे की थी बात


रितेश ने यह भी दावा किया है कि राखी ने उन्हें आदिल के बारे में पहले ही बता दिया था। रितेश ने कहा, ''राखी की आंखें सच बयां करती हैं। लेकिन अब कोर्ट सही फैसला लेगा।"रितेश ने आगे कहा, "'राखी ने तीन महीने पहले मुझे इस पूरे मामले के बारे में बताया था। राखी झूठ नहीं बोलती। किसी का दिल टूटने का दर्द अब आप समझ गए होंगे। मैं हमेशा उनके साथ हूं। वह जिस परेशानी से गुजर रही हैं, मैंने भी उसका सामना किया है।"

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने किया आदिल खान की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा, पहली फोटो भी आई सामने


रितेश ने बताया राखी को है जान का खतरा


रितेश ने भी कहा है कि राखी की जान को खतरा है। रितेश लगातार इस वीडियो में राखी को अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं। खैर, राखी सावंत की शादी में उठापटक अब सार्वजनिक मामला बन गया है। हर रोज इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं जिसने नेटिज़न्स को चकित कर दिया है।


राखी ने पहले की थी रितेश से शादी


बता दें, राखी सावंत की पहले रितेश से शादी हुई थी। दोनों ने 'बिग बॉस 15' के घर में एक साथ प्रवेश किया लेकिन ग्रैंड फिनाले के बाद अलग हो गए। बाद में राखी ने भी एक बयान जारी कर रितेश से अलग होने की वजह का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि सलमान खान के रियलिटी शो के बाद बहुत कुछ हुआ। हालांकि, राखी को अब उनके पूर्व पति का अभी भी समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: आदिल खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार कोर्ट पहुंचीं राखी सावंत, कहा- 'इनकी जमानत...'