
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी हरकतों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब से उन्होंने अपने ब्वायॅफ्रेंड रहे आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से निकाह किया है, उसके बाद से ही वह खबरों में बनी रहती हैं। खुद राखी भी कई मौकों पर अपने पति आदिल पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटतीं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ पढ़ने के लिए पहुंचीं हैं।
दरअसल, पिछले काफी समय से राखी अपनी मां की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। उनकी मां ICU में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर राखी का अभी-अभी निकाह भी हुआ है। ऐसे में वह अपने शौहर और मां की सेहत के लिए दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ पढ़ने के लिए पहुंचीं। वायरल हो रही वीडियो में दिखा कि राखी हाल ही में दरगाह पहुंचीं और वहां उन्होंने गरीब नवाज को चादर चढ़ाई।
वायरल हो रही वीडियो में राखी कहती हुई दिख रही हैं कि मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं ताकि मेरी दुआ कबूल हो गरीब नवाज के दरबार में। इसके साथ ही राखी ने अपनी मां के लिए भी दुआ की है। उन्होंने कहा कि मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले। सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो। बस यही मेरी इल्तजा है। मैं अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं। मेरी दुआ कबूल हो।
गौरतलब है कि राखी सावंत कई बासर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कह चुकी हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं। उनका काफी बुरा वक्त चल रहा है। इस बीच ड्रामा क्वीन का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह पैपराजी से कह रहीं थीं कि 'एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, तुम्हें नहीं पता क्या होगा?'
Published on:
26 Jan 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
