14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाह के बाद दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंची राखी सावंत, शौहर आदिल के लिए मांगी ये दुआ

Rakhi Sawant visited Garib Nawaz Dargah : पिछले काफी समय से राखी अपनी मां की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। वहीं उनका अभी-अभी निकाह हुआ है। इस बीच राखी अपने शौहर और बीमार मां की सेहत के लिए दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंची।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 26, 2023

rakhi_sawant_reached_garib_nawaz_dargah_first_time_and_pray_for_aadil_khan_durrani.jpg

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी हरकतों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब से उन्होंने अपने ब्वायॅफ्रेंड रहे आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से निकाह किया है, उसके बाद से ही वह खबरों में बनी रहती हैं। खुद राखी भी कई मौकों पर अपने पति आदिल पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटतीं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ पढ़ने के लिए पहुंचीं हैं।

दरअसल, पिछले काफी समय से राखी अपनी मां की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। उनकी मां ICU में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर राखी का अभी-अभी निकाह भी हुआ है। ऐसे में वह अपने शौहर और मां की सेहत के लिए दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ पढ़ने के लिए पहुंचीं। वायरल हो रही वीडियो में दिखा कि राखी हाल ही में दरगाह पहुंचीं और वहां उन्होंने गरीब नवाज को चादर चढ़ाई।

यह भी पढ़े - जेल की सलाखों के पीछे एक-साथ नजर आए मुन्नाभाई और सर्किट, जानें आखिर क्या है माजरा?

वायरल हो रही वीडियो में राखी कहती हुई दिख रही हैं कि मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं ताकि मेरी दुआ कबूल हो गरीब नवाज के दरबार में। इसके साथ ही राखी ने अपनी मां के लिए भी दुआ की है। उन्होंने कहा कि मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले। सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो। बस यही मेरी इल्तजा है। मैं अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं। मेरी दुआ कबूल हो।

गौरतलब है कि राखी सावंत कई बासर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कह चुकी हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं। उनका काफी बुरा वक्त चल रहा है। इस बीच ड्रामा क्वीन का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह पैपराजी से कह रहीं थीं कि 'एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, तुम्हें नहीं पता क्या होगा?'

यह भी पढ़े - इस दिन हथौड़ा लेकर सिनेमाघरों में गदर मचाने आएंगे तारा सिंह, जारी हुई फिल्म की रिलीज डेट