28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत का टूट गया रोजा, गलती से खाया च्वीइंग गम, वीडियो देखते ही भड़के लोग

Rakhi Sawant Video : राखी सावंत रमजान के दिनों में रोजा रख रही थीं। लेकिन हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। जहां राखी ने अचानक पैपराजी से बताया कि उनका रोजा टूट गया है। उन्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 31, 2023

rakhi_sawant_trolled_for_ate_chewing_gum_during_ramadan_users_said_do_not_make_fun_of_islam.jpg

ड्रामा क्वीन राखी सांवत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मीडिया के सामने बताया था कि वे रमजान में रोजा रख रही हैं और नमाज भी पढ़ रही हैं। इस बीच उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुऐ, जिसमें राखी बुर्का पहनकर इफ्तार पार्टी करते हुए दिखी। लेकिन इसके बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें राखी बोल्ड कपड़ों में डांस करती नजर आ रही थीं। राखी सावंत के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उनका रोज टूट गया है क्योंकि उन्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है।

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे पैपराजी से कहती नजर आ रही हैं कि न्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है जिसके चलते उनका रोजा टूट गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी राखी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट करते हैं। वहीं राखी भी पैपराजी से बात करते हुए अचानक बताती हैं कि मेरा रोजा टूट गया है। मै ट्रैवल कर रही थी, मुझे याद नहीं रहा और मैंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया। वीडियो में राखी अपना मुंह खोलकर कैमर पर च्वीइंग गम दिखाने लगती हैं।

यह भी पढ़े - राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा से लिया पंगा, गुस्से में आकर कह डाली इतनी बड़ी बात

उनका यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इस बीच एक यूजर ने कहा, 'रखा भी था जो टूट ही गया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पागल औरत इस्लाम का मजाक मत बना।' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'बेवकूफ जब गलती से खा ही लिया था तो थूक देती तो रोजा नहीं टूटता अभी तक खाए जा रही है तो टूटेगा ही सही।'

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह ब्लैक डीप नेक टॉप और जींस में जबरदस्त बोल्ड डांस करती नजर आ रही थीं। इस डांस में उनके एक्सप्रेंशस भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे थे। वह कभी जमीन पर लेटकर तो कभी दीवार की मदद से बोल्ड स्टेप्स कर रही थीं। हालांकि लोगों को उनका ये डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया था और लोग उन्हें जमकर नसीहत भी दे रहे थे।

यह भी पढ़े - ब्यूटी मास्क लगाकर उर्वशी रौतेला ने सड़क पर दिखाए लटके-झटके, लोग बोले- ब्यूटीपार्लर को बिना पैसे दिए भाग आई क्या