1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jacky-Rakul Wedding: रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा को छोड़ इस डिजाइनर से बनवाई वेडिंग ड्रेस

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। ऐसी कई अटकलें हैं जिनमें कहा गया है कि यह जोड़ा अपनी शादी के दिन तरुण ताहिलियानी के कपड़े पहनेगा।

3 min read
Google source verification
jacky-rakul_wedding

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।

jacky-rakul_wedding

ऐसी कई अटकलें हैं जिनमें कहा गया है कि यह जोड़ा अपनी शादी के दिन तरुण ताहिलियानी के कपड़े पहनेगा।

jacky-rakul_wedding

ऐसा लगता है कि उन्होंने सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़ों के बजाय तरुण को चुना है।

jacky-rakul_wedding

हाल ही में इस जोड़े को सोमवार 12 फरवरी को तरूण के स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया था।

jacky-rakul_wedding

एक वीडियो में रकुल और जैकी को मुंबई में डिजाइनर तरुण के स्टोर पर खरीदारी करते हुए देखे गए हैं।

jacky-rakul_wedding

दावा किया जा रहा है कि अपनी शादी के दिन दोनों ही तरुण की डिजाइन की गई ड्रेस को पहनेंगे।

jacky-rakul_wedding

रकुल के माता-पिता को भी स्टोर पर देखा गया।

jacky-rakul_wedding

रकुल ब्लैक-व्हाइट प्रिंट वाले लॉन्ग टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने जींस के साथ पेयर किया था।

jacky-rakul_wedding

वहीं जैकी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था।

jacky-rakul_wedding

रकुल और जैकी ने अक्टूबर 2021 को अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था