
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।

ऐसी कई अटकलें हैं जिनमें कहा गया है कि यह जोड़ा अपनी शादी के दिन तरुण ताहिलियानी के कपड़े पहनेगा।

ऐसा लगता है कि उन्होंने सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़ों के बजाय तरुण को चुना है।

हाल ही में इस जोड़े को सोमवार 12 फरवरी को तरूण के स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया था।

एक वीडियो में रकुल और जैकी को मुंबई में डिजाइनर तरुण के स्टोर पर खरीदारी करते हुए देखे गए हैं।

दावा किया जा रहा है कि अपनी शादी के दिन दोनों ही तरुण की डिजाइन की गई ड्रेस को पहनेंगे।

रकुल के माता-पिता को भी स्टोर पर देखा गया।

रकुल ब्लैक-व्हाइट प्रिंट वाले लॉन्ग टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने जींस के साथ पेयर किया था।

वहीं जैकी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था।

रकुल और जैकी ने अक्टूबर 2021 को अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था