19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर जीतने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिले राम चरण, पिता चिरंजीवी भी हुए शामिल

Ram Charan meets Amit Shah: ऑस्कर में शानदार जीत के बाद टीम 'आरआरआर' भारत में वापस आ गई है और जीत का जश्न मना रही है। ऑस्कर जीतने के बाद फैंस उन्हें और फिल्म की टीम को लगातार बधाई दे रहे हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को दिल्ली में राम चरण से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता के पिता चिरंजीवी भी वहां मौजूद थे।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 18, 2023

Ram Charan and his father Chiranjeevi meet Union Home Minister Amit Shah in New Delhi after winning Oscar

Ram Charan and his father Chiranjeevi meet Union Home Minister Amit Shah in New Delhi after winning Oscar

Ram Charan meets Amit Shah: कला जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिने जाने वाले 95वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 13 मार्च को की गई। इस साल का ऑस्कर भारत के लिए खास रहा। शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में पुरस्कार जीता। इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने भी ऑस्कर जीता। नाटू नटू ने 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में पुरस्कार जीता। यह पहली बार है कि किसी सॉन्ग ने भारत के लिए ऑस्कर जीता है। नाटू नाटू' को ऑस्कर मिलने के बाद दुनिया के कोने-कोने से तारीफ मिल रही है। सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इसकी सराहना कर रही हैं। इन सबके बीच इस फिल्म के एक्टर राम चरण ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।


दिल्ली में राम चरण और चिरंजीवी ने की मुलाकात


शुक्रवार को फिल्म के लीड स्टार राम चरण और उनके पिता तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी दिल्ली में मौजूद थे। साउथ एक्टर राम चरण और पिता चिरंजीवी ने हाल ही में ऑस्कर जीतकर भारत लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली में ही हुई थी। इस मुलाकात के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


अमित शाह ने दी बधाई


चिरंजीवी ने मंत्री को एक पारंपरिक रेशम की शॉल भेंट की, जबकि फिल्म 'आरआरआर' के एक्टर राम चरण ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद अमित शाह ने राम चरण को हार्दिक बधाई संदेश दिया और साथ ही उन्हें लाल रेशमी शॉल देकर सम्मानित किया। इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज सितारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि चिरंजीवी के चेहरे पर गर्व का भाव नजर आ रहा है। वह अपने बेटे रामचरण की उपलब्धियों से बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्कर मिलते ही RRR के सीक्वल पर राजामौली ने दिया बड़ा हिंट, बताया कब आएगा दूसरा पार्ट


अमित शाह ने ट्वीट कर कही ये बात


इतना ही नहीं खुद अमित शाह ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमित शाह ने कैप्शन में लिखा, "भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मिलकर खुशी हुई। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और इकनॉमी को प्रभावित किया है। नाटु-नाटु गाने के लिए ऑस्कर जीतने और 'आरआरआर' की शानदार सफलता के लिए राम चरण को बधाई।"


राम चरण ने गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर कही ये बात


अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए, राम चरण ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, "वास्तव में हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना एक सम्मान की बात है।"


चिरंजीवी ने गृह मंत्री को कहा शुक्रिया


वहीं, मेगास्टार चिरंजीवी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "शुक्रिया श्री अमित शाह जी राम चरण को आपनी शुभकामनाओं और आशीर्वाद देने के लिए।" चिरंजीवी ने 'आरआरआर' की पूरी टीम की तरफ से उनको शुक्रिया अदा भी किया।


प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं राम चरण


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि राम चरण जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' फिल्म मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का देश ही नहीं पूरी दुनिया में क्रेज था। राम चरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई की। अब जबकि भारत को ऑस्कर मिल गया है तो हर जगह इसकी चर्चा देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण बनेंगे इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा! एक्टर ने दिया बड़ा हिंट