ऑस्कर जीतने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिले राम चरण, पिता चिरंजीवी भी हुए शामिल
Published: Mar 18, 2023 11:28:34 am
Ram Charan meets Amit Shah: ऑस्कर में शानदार जीत के बाद टीम 'आरआरआर' भारत में वापस आ गई है और जीत का जश्न मना रही है। ऑस्कर जीतने के बाद फैंस उन्हें और फिल्म की टीम को लगातार बधाई दे रहे हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को दिल्ली में राम चरण से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता के पिता चिरंजीवी भी वहां मौजूद थे।


Ram Charan and his father Chiranjeevi meet Union Home Minister Amit Shah in New Delhi after winning Oscar
Ram Charan meets Amit Shah: कला जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिने जाने वाले 95वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 13 मार्च को की गई। इस साल का ऑस्कर भारत के लिए खास रहा। शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में पुरस्कार जीता। इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने भी ऑस्कर जीता। नाटू नटू ने 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में पुरस्कार जीता। यह पहली बार है कि किसी सॉन्ग ने भारत के लिए ऑस्कर जीता है। नाटू नाटू' को ऑस्कर मिलने के बाद दुनिया के कोने-कोने से तारीफ मिल रही है। सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इसकी सराहना कर रही हैं। इन सबके बीच इस फिल्म के एक्टर राम चरण ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।