
ranbir kapoor apologizes after body shaming wife alia bhatt
कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने एक लाइव सेशन के दौरान अपनी पत्नी को 'फैलोड' कह दिया था। रणबीर ने ऐसा आलिया भट्ट के बेबी बंप को देखते हुए कहा था। आलिया के फैंस को रणबीर की ये बात पसंद नहीं आई थी और उन्हें खूब ट्रोल किया था। अब रणबीर ने इसपर माफी मांगी है।
बुधवार को अभिनेता एस एस राजामौली (SS Rajamouli) और नागार्जुन (Nagarjuna) से साथ चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Film Brahmastra) का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वह आलिया भट्ट को 'फैलोड' कहने पर कुछ बोलना चाहते हैं, तब एक्टर ने कहा कि यह जोक था जो फनी नहीं लगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब है। एक्टर ने इस पर बात करते हुए कहा 'हां जरूर। पहले, मैं यह कहना चाहता हूं मेरी जिंदगी में जो भी चीजे हैं उनके साथ मैं अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं और जो हुआ, मुझे लगता है कि वह जोक था जो फनी नहीं लगा। मैं सच में माफी मांगना चाहता हूं। यह मैंने जानबूझकर नहीं किया था।'
एक्टर ने कहा 'इसलिए मैं लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बुरा लगा। मैंने आलिया से बात की थी और वह हंसने लगी और उसे बुरा नहीं लगा, लेकिन मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब है और कई बार मुझे ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए मैं माफी मांग रहा हूं अगर किसी को बुरा लगा है तो।'
आपको बता दें कि कपल न घर की बालकनी में ही शादी की थी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में सिर्फ 40 मेहमान पहुंचे थे, जो बेहद करीबी थे। दोनों पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
Published on:
25 Aug 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
