
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसमें वह पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस बीच फिल्म प्रमोशन के लिए एक्टर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें की और होली गीत 'बलम पिचकारी' की शूटिंग के दौरान 'ये जवानी है दीवानी' के कलाकारों के साथ हुई मस्ती के बारे में बताया। इस बीच रणबीर अपनी बेबी गर्ल राहा कपूर (Raha Kapoor) के बारे में बात करते भी नजर आए। जहां उन्होंने बताया कि वह पिछले काफी समय से शेव क्यों नहीं करा रहे हैं।
दरअसल, शो के दौरान 'इंडियन आइडल 13' के एक कंटेस्टेंट ने जब रणबीर कपूर से पूछा कि क्या उनकी दाढ़ी उनके नवजात बच्चे को चुभती है, इस पर रणबीर ने मजेदार जवाब दिया। एक्टर ने कहा, 'मैंने यह दाढ़ी फिल्म के लिए बढ़ाई है। जब से मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ है, उसने मुझे सिर्फ इसी लुक में देखा है।' रणबीर ने आगे कहा कि 'मुझे इस बात का डर नहीं है कि मेरी दाढ़ी उसे चुभेगी, लेकिन मुझे डर है कि मेरे शेव करने के बाद वह मुझे पहचान न पाए।'
एक्टर ने बेटी राहा के बारे में आगे बात करते हुए बताया कि 'उसकी यह आदत है कि वह केवल मेरी आंखों में देखकर मुस्कुराती है और मैं मानता हूं कि उसने वास्तव में मेरी आंखों के स्तर से नीचे नहीं देखा है। मुझे यकीन है कि वह मेरे क्लीन शेव लुक को भी पहचानने लग जाएगी, लेकिन अगर वह मुझे नहीं पहचानती है तो मेरा दिल टूट जाएगा।
शो के दौरान रणबीर कपूर ने अपने गाने 'बलम पिचकारी' के बारे में भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म की शूटिंग के उन दिनों में वापस चला गया। मुझे लगता है कि हमने गाने को 8 दिनों तक शूट किया। बहुत अधिक डांसर्स के साथ, बहुत धूप थी। यह बहुत मुश्किल था लेकिन जब आपको एक अच्छा गाना मिलता है, तो आपको भीतर से ऊर्जा मिलती है और आपको इसे करने का मन करता है।'
उन्होंने आगे बताया कि 'गाने की शूटिंग के बीच उन 8 दिनों में आदित्य रॉय कपूर, कल्कि, दीपिका और मैंने खूब मस्ती की। हम सबसे छुपाकर भांग पीते ताकि किसी को पता न चले. मेरे पास इस गाने से जुड़ी कई अच्छी यादें हैं और इस शानदार प्रदर्शन के कारण मुझे उन यादों को फिर से जीने का मौका मिला।'
Published on:
03 Mar 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
