16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहीं ये वजह तो नहीं?

Rani Chatterjee take break from Social Media : भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी है। उनकी इस पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 20, 2023

rani_chatterjee_share_post_and_told_she_taking_break_from_social_media_know_the_reason.png

Rani Chatterjee take break from Social Media

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर ही अपने लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इसके जरिए ही रानी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। फैंस उनकी हर लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं वे रानी के एक झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं। हाल ही में रानी ने एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। वहीं अब उनकी एक पोस्ट ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Rani Chatterjee instagram) पर एक स्टोरी शेयर की है। इसे शेयर करते हुए क्वीन ने लिखा, 'मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं..धन्यावाद।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई है। लोग भी रानी की इस पोस्ट को देखकर हैरान है। कई लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि रानी चटर्जी इन दिनों अपने काम के चलते काफी व्यस्त हैं इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है।

यह भी पढ़े - सुकेश चंद्रशेखर संग कंट्रोवर्शी के बीच नोरा फतेही इंडियन लुक में दिखीं बेहद गॉर्जियस, नहीं हटेंगी नजरें!

हालांकि रानी चटर्जी के कुछ फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने ट्रोल्स की वजह से सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से ब्रेक क्यों लिया है। लेकिन उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस के पैरों तले जमीन जरूर खिसक गई हैं।

गौरतलब है कि रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन हैं। एक समय ऐसा था जब रानी को उनकी बॉडी के लिए ट्रोल किया जाता है। लेकिन रानी ने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया है। रानी चटर्जी ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को नया रूप दिया है। रानी चटर्जी का ये अवतार फैंस को खूब पसंद आता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी की हर अदा पर उनके चाहने वाले फिदा हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर वापसी कब करती हैं।

यह भी पढ़े - पठान में इतने मिनट तक दिखेगा सलमान खान का एक्शन, ऋतिक रोशन करेंगे बड़ा धमाका!