
Rani Chatterjee take break from Social Media
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर ही अपने लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इसके जरिए ही रानी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। फैंस उनकी हर लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं वे रानी के एक झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं। हाल ही में रानी ने एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। वहीं अब उनकी एक पोस्ट ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Rani Chatterjee instagram) पर एक स्टोरी शेयर की है। इसे शेयर करते हुए क्वीन ने लिखा, 'मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं..धन्यावाद।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई है। लोग भी रानी की इस पोस्ट को देखकर हैरान है। कई लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि रानी चटर्जी इन दिनों अपने काम के चलते काफी व्यस्त हैं इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है।
हालांकि रानी चटर्जी के कुछ फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने ट्रोल्स की वजह से सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से ब्रेक क्यों लिया है। लेकिन उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस के पैरों तले जमीन जरूर खिसक गई हैं।
गौरतलब है कि रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन हैं। एक समय ऐसा था जब रानी को उनकी बॉडी के लिए ट्रोल किया जाता है। लेकिन रानी ने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया है। रानी चटर्जी ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को नया रूप दिया है। रानी चटर्जी का ये अवतार फैंस को खूब पसंद आता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी की हर अदा पर उनके चाहने वाले फिदा हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर वापसी कब करती हैं।
Published on:
20 Jan 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
