
ranveer singh and deepika padukone has decided the names of child
हाल ही में उन्होंने अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात को लेकर बात की थी तो अब उन्होंने अपने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा किया है।
हाल ही में एक प्रमोशन एक्टिविटी के दौरान रणवीर से सवाल किया गया कि अगर वह बेटी के पिता बनते हैं, तो वह अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगे? रणवीर सिंह ने कहा, 'मुझे यूनीक नाम बहुत मजेदार लगते हैं। हर नाम की अपनी एक अलग क्वालिटी होती है कुछ नाम पावरफुल होते हैं तो कुछ क्यूट होते हैं और कुछ छोटे होते हैं।'
रणवीर सिंह ने ये भी बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर एक लिस्ट बनाई हुई है, जिसमें लड़के और लड़कियों के नाम हैं। हालांकि, उन्होंने चुने हुए नामों के बारे में बताने के लिए मना कर दिया था। उनका कहना है मैं इन नाम को सीक्रेट रखूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोग इन नामों को भी चुरा लें। मैं नहीं चाहता कि मेरा बच्चों का नाम भी कॉमन बन जाए। मैं अपनी लिस्ट अपने तक ही रखूंगा।
इसके साथ ही अभिनेता से पूछा गया कि वह लड़का चाहते हैं या लड़की? इस पर रणवीर ने बच्चों को भगवान का प्रसाद बताते हुए कहा कि जो मिलेगा वह उसमें खुश हैं। रणवीर की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रत्ना पाठक और बोमन ईरानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। स फिल्म के जरिए अभिनेत्री शालिनी पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दे को लेकर बनाई गई है।
Published on:
09 May 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
