
आपको बता दें कि ये शादी
गोवा में हुई थी। इस शादी की जानकारी खुद रवीना ने ट्वीट के जरिए लोगों को
दी। इस पूरी शादी की प्लानिंग खुद रवीना ने की थी। खबरों की माने तो यह
शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार हुई है, क्योंकि उनके होने वाले
पति गोवा के हैं।
रवीना इस शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
इससे पहले संगीत समारोह आयोजित किया गया। इसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार
शामिल हुए। वहीं मेहंदी की रस्म और चूड़ा सेरेमनी के बाद कैथॉलिक रस्में
आयोजित की गई।
Cute click! @TandonRaveena's daughter Chhaya's wedding
How many RTs for this lovely pic? pic.twitter.com/7mzzMw4lr3
— TOI Entertainment (@TOIEntertain) January 26, 2016इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011
में की थी। गौरतलब है कि रवीना टंडन ने 1990 में सिंगल मदर के रूप में छाया
समेत दो बच्चियों को गोद लिया था। रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से
शादी की है। दोनों के एक बेटी और एक बेटा है।

Published on:
27 Jan 2016 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
