scriptRaveena Tandon talks about discrimination happening in industry questioning on Salman Khan Aamir Khan | Raveena Tandon ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर उठाए सवाल, सलमान और आमिर पर निकाली भड़ास | Patrika News

Raveena Tandon ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर उठाए सवाल, सलमान और आमिर पर निकाली भड़ास

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2022 12:05:00 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Raveena Tandon talks about Bollywood Discrimination : रवीना टंडन ने एक इवेंट में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर बात की। यहां उन्होंने सवाल किया कि जब माधुरी दीक्षित को 90 की एक्ट्रेस कहते हैं, तो सलमान या आमिर खान को क्यों नहीं?

raveena_tandon_talks_about_discrimination_happening_in_industry_questioning_on_salman_khan_aamir_khan.jpg
Raveena Tandon ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर उठाए सवाल, सलमान और आमिर पर निकाली भड़ास
Raveena Tandon talks about Bollywood Discrimination : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी उम्दा एक्टिंग के साथ ही बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर बातचीत की। रवीना ने इंडस्ट्री में मेल और फीमेल स्टार्स के बीच जो भेदभाव किए जाते हैं, उसको लेकर एक इंटरव्यू में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस के नाम के आगे टैग लगा दिया जाता है, ऐसा मेल एक्टर के साथ क्यों नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि जब आमिर खान (Aamir Khan) दो फिल्मों के बीच 2 से 3 साल का गैप करते हैं, तो कोई भी इस गैप को उनका कमबैक नहीं कहता है। या फिर आमिर के अलावा सलमान खान (Salman Khan) या संजय दत्त (Sanjay Dutt) को कोई भी "90 के दशक का सुपरस्टार" नहीं कहता। फिर इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के नाम के आगे 90 के दशक का टैग क्यों लगाया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.