
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'पंजाब 1984' के डायरेक्टर अनुराग सिंह की आगामी फिल्म 'सिल्वर जुबली' में तब्बू की जगह अब रवीना टंडन लीड रोल में नजर आ सकती हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में वे इरफान के अपोजिट होंगी।
narendra-modi-2198953.html">-अभिनेत्री रवीना टंडन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
गौरतलब है कि इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का नाम सामने आ रहा था। 'सिल्वर जुबली' में पहले तब्बू को साइन करने की खबर थी, फिर तब्बू को रिप्लेस कर विद्या बालन को लिए जाने की चर्चा थी।
इधर, रवीना इन दिनों दिल्ली में ओनिर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शब' की शूटिंग कर रही हैं और यह शूटिंग शेड्यूल 14 दिन की है।
उसके बाद रवीना 'सिल्वर जुबली' में व्यस्त हो जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, पहले तब्बू ही इस रोल में इरफान के अपोजिट दिखने वाली थीं, जिनके साथ वे पहले भी 'मकबूल' और 'नेमसेक' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इन फिल्मों में दर्शकों को भी उनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी। लेकिन डेट इश्यूज के कारण तब्बू ने यह ऑफर छोड़ दिया।
Published on:
19 Apr 2016 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
