24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ देख गदगद हुईं रेखा, कह डाली इतनी बड़ी बात

Rekha Review on Mrs Chatterjee Vs Norway : बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की स्क्रीनिंग पर पहुंची। जहां फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपना रिव्यू दिया है। साथ ही एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की तारीफ की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 16, 2023

rekha_get_emotional_after_watched_mrs_chatterjee_vs_norway_called_to_rani_mukherjee_bengal_tigress.png

फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ऐवरग्रीन अदाकार रेखा (Rekha) ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की तारीफों के पुल बांधे हैं। रेखा हाल ही में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) की स्क्रीनिंग पर पहुंची। फिल्म में वे रानी मुखर्जी के दमदार प्रदर्शन को देखकर दंग रह गईं। जिससे गदगद होकर उन्होंने कहा कि रानी ने शाश्वत मां की भूमिका में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और दुर्गा मां के सभी चेहरों को चित्रित किया है।


रेखा यहीं नहीं रूकीं उन्होंने रानी की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, उत्साहजनक और दिल दहलाने वाला दोनों था, मैं शुरूआत से ही अपनी सीट के किनारे पर बैठी थी। 'बंगाल टाइग्रेस' केप्रदर्शन को देखना परम आनंद था, एक मां अपने बच्चों के लिए जी जान से लड़ती है। यह फिल्म दुनिया को देखने के लिए है कि 'मदर इंडिया' क्या है!' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस बार रानी दुर्गा मां 'परम मां' के सभी चेहरों को चित्रित करने वाली शाश्वत मां की भूमिका में थी, जो अनगिनत बार देखने लायक एक गहन प्रदर्शन है!

यह भी पढ़े - अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 में ऐसा होगा संजय दत्त का किरदार, एक्टर ने खुद किया कंफर्म

रेखा ने कहा कि वह आग से गुजरती है, सीधे हमारे दिल में! अभिनेता और चरित्र को एक दूसरे में घुलते हुए देखना कितना सुखद है! उन्होंने कहा कि वे पूरी कास्ट और क्रू को भी बधाई देना चाहती हैं। विशेष रूप से निर्देशक को! जिम सर्भ को उनके बेहतरीन एक्टिंग स्किल के लिए बधाई! इस बहादुर फिल्म को देखने के लिए बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं, जो इस तथ्य को पुष्ट करती है कि 'मां की शक्ति' से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है!


गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक सत्य घटना पर आधारित है। यह एक अप्रवासी मां के जीवन के बारे में है जो अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है। फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है। जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) द्वारा निर्मित, 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़े - फैन ने पूछा तब्बू के साथ ज्यादातर फिल्में क्यों करते हैं? अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब