
फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ऐवरग्रीन अदाकार रेखा (Rekha) ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की तारीफों के पुल बांधे हैं। रेखा हाल ही में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) की स्क्रीनिंग पर पहुंची। फिल्म में वे रानी मुखर्जी के दमदार प्रदर्शन को देखकर दंग रह गईं। जिससे गदगद होकर उन्होंने कहा कि रानी ने शाश्वत मां की भूमिका में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और दुर्गा मां के सभी चेहरों को चित्रित किया है।
रेखा यहीं नहीं रूकीं उन्होंने रानी की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, उत्साहजनक और दिल दहलाने वाला दोनों था, मैं शुरूआत से ही अपनी सीट के किनारे पर बैठी थी। 'बंगाल टाइग्रेस' केप्रदर्शन को देखना परम आनंद था, एक मां अपने बच्चों के लिए जी जान से लड़ती है। यह फिल्म दुनिया को देखने के लिए है कि 'मदर इंडिया' क्या है!' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस बार रानी दुर्गा मां 'परम मां' के सभी चेहरों को चित्रित करने वाली शाश्वत मां की भूमिका में थी, जो अनगिनत बार देखने लायक एक गहन प्रदर्शन है!
रेखा ने कहा कि वह आग से गुजरती है, सीधे हमारे दिल में! अभिनेता और चरित्र को एक दूसरे में घुलते हुए देखना कितना सुखद है! उन्होंने कहा कि वे पूरी कास्ट और क्रू को भी बधाई देना चाहती हैं। विशेष रूप से निर्देशक को! जिम सर्भ को उनके बेहतरीन एक्टिंग स्किल के लिए बधाई! इस बहादुर फिल्म को देखने के लिए बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं, जो इस तथ्य को पुष्ट करती है कि 'मां की शक्ति' से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है!
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक सत्य घटना पर आधारित है। यह एक अप्रवासी मां के जीवन के बारे में है जो अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है। फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है। जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) द्वारा निर्मित, 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़े - फैन ने पूछा तब्बू के साथ ज्यादातर फिल्में क्यों करते हैं? अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब
Published on:
16 Mar 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
