
rekha and amitabh bachchan
इंडस्ट्री में ऐसे तमाम लोग हैं जिनके इश्क के किस्से हर जगह चर्चा में रहें। इनमें से एक किस्सा रेखा और अमिताभ बच्चन का भी है। अखबार से लेकर टीवी तक न जाने आपको कितनी ही खबर मिल जाएंगी जिसमें इन दोनों के इश्क का जिक्र हुआहो। हालांकि दोनों स्टार्स ने कभी भी अपने प्यार को दुनिया के सामने नहीं कबूला। कितने सेलेब्स तो ऐसे हुए जिन्होंने इनसे जुड़े कई किस्से भी शेयर किए। ऐसे ही एक सेलेब है एक्टर रंजीत।
रजींत ने भी रेखा और अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रंजीत ने रेखा की लव लाइफ के बारे में बताया था और कहा था कि, वो अपनी शामें फ्री रखना चाहती थीं। दरअसल रंजीत रेखा को अपनी फिल्म में बतौर हिरोइन धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे, और कर भी लिया था। फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो गई थी। उन्होंने कहा था कि एक दिन रेखा ने मुझे कॉल किया और रिक्वेस्ट की कि, अगर मैं अपनी शिफ्ट सुबह रख लूं, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के साथ अपनी शामें बिताना चाहती थीं।” उस समय धर्मेंद्र लीड रोल में थे और इस तरह की बात होने के चलते उन्होंने फीमेल लीड के लिए अनिता राज का सुझाव दिया था। बाद में दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना भी धर्मेंद्र की जगह पर आ गए थे।
दरअसल उस जमाने में रेखा औऱ अमिताभ की जोड़ी काफी ज्यादा हिट थी। लोग उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना चाहते थे क्योंकि लोगों को उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी पसंद थी। रेखा भी अमिताभ के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती थीं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से हमेशा ही चर्चा में रहे।
यह जो किस्सा हम रेखा और धर्मेंद्र की मूवी से जुड़ा बता रहे हैं यह बात है 90 के दशक की। बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत उन दिनों एक फिल्म बना रहे थे 'कारनामा'। इस फिल्म के लिए रंजीत ने रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी को साइन किया था। फिल्म का शेड्यूल रंजीत ने शाम का रखा था, लेकिन इससे रेखा परेशान थीं। उन्होंने कहा था,' रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि क्या मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग शिफ्ट में रख सकता हूं क्योंकि वो शाम अमिताभ के साथ गुजारना चाहतीं थीं।'
यह बात रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की थी, जिसने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, जिसका उनको काफी दुख होगा। दरअसल फिल्म ने स्क्रीन पर बहुत बुरा प्रदर्शन किया था।
Published on:
16 Dec 2021 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
