25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैमरे के सामने हाथ जोडे़ पोज दे रही थीं रेखा, अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे देख लोग भी रह गए हैरान

Rekha : वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने भी क्रिश्चियन डियोर के फैशन शो में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कैमरे के सामने पोज दे रहीं थीं लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 31, 2023

rekha_survived_falling_during_posing_with_in_front_of_camera_immediately_secretary_farzana_held_his_hand.png

बाॅलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा जब भी किसी कैमरे के सामने आती हैं तो अपने परफेक्ट लुक और सुंदरता से चार चांद लगा देती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदाकारा क्रिश्चियन डियोर के फैशन शो में शिरकत करने पहुंची। जहां वे हाथ जोड़कर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। फिर अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते हैं। इसको बाद एक्ट्रेस की सेक्रेटरी फरजाना उन्हें तुरंत हाथ पकड़कर अंदर ले जाती है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा ने कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले शायद पब्लिकली कैमरे के सामने कभी नहीं दिखा। दरअसल, वीडियो में रेखा हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिख रही हैं और फिर अचानक पीछे की ओर झुकने लगती हैं। ऐसा करते हुए एक्ट्रेस पीछे ही ओर कुछ ज्यादा ही झुक जाती हैं और गिरते.गिरते बचती हैं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी देग रहे जाते हैं। इसके बाद रेखा की सेक्रेटरी फरजाना फौरन रेखा का हाथ थाम लेती हैं और कैमरे के सामने से उन्हें खींचकर ले जाती हैं।

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने कहा, मुझे लगा रेखा शिल्पा से प्रेरित हो गई हैं और योगा कर रही हैं। कई लोगों ने कहा है, ये बॉलीवुड की रियल क्वीन हैं। कई लोगों ने एक ही तरह के सवाल किए हैं कि रेखा कभी बूढ़ी भी होंगी क्या। वीडियो में रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना भी नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि वह रेखा के साथ उनकी परछाई की तरह होती हैं।

गौरतलब है कि रेखा फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड Dior के इवेंट में भी नजर आई थीं और उनके इस लुक की भी काफी जमकर चर्चा हो रही है। इस मौके पर सफेद साड़ी में रेखा ने हर किसी का दिल जीत लिया। रेखा बॉलीवुड की सबसे सम्मानित और सदाबहार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। काफी छोटी उम्र में रेखा ने अपने करियर की शुरूआत की थी और बॉलीवुड मको की हिट फिल्में दी हैं।

यह भी पढ़े - राम नवमी पर 'आदिपुरुष' के नये पोस्टर को देख भड़के यूजर्स, बोले- धर्म का ऐसा मजाक, फिल्म को बताया कार्टून