राम नवमी पर 'आदिपुरुष' के नये पोस्टर को देख भड़के यूजर्स, बोले- धर्म का ऐसा मजाक, फिल्म को बताया कार्टून
मुंबईPublished: Mar 30, 2023 12:23:30 pm
Adipurush New Poster Review on Twitter : राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर को आए कुछ ही घंटे हुए हैं कि फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे आड़े हाथ ले लिया है। पोस्टर में लोग प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह को राम, सीता और लक्ष्मण के लुक में देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Adipurush New Poster : डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें प्रभास प्रभु श्रीराम और कृति माता सीता के रोल में नजर आ रही हैं, जबकि सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण के लुक में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रावण का रोल प्ले किया है। नए पोस्टर की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। लेकिन यूजर्स अभी भी फिल्म और किरदारों के लुक से संतुष्ट नहीं हैं। वे ट्विटर पर 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।