
कान्स महोत्सव में अवार्ड जीत चुती ऋचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मसान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी लुभाने वाला है जो लोगों को अपनी तरप खींचेगा।
ट्रेलर से स्पष्ट है कि फिल्म दो कहानियों पर आधारित है।
एक देवी (ऋचा चड्ढा) नाम की लड़की की, जो अपने बैचमेट पियूष के साथ होटल जाती है और पुलिस उसे अश्लील हरकतों का आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लेती है। करप्ट पुलिस देवी से जबरदस्ती इस आरोप को कुबूल करवाती है, जिसे रिकॉर्ड कर लिया जाता है। बाद में इस टेप से पुलिस इंस्पेक्टर मिश्रा देवी और उसके पिता विद्याधर पाठक (संजय मिश्रा) को ब्लैकमेल करता है और टेप को दबाने के लिए मोटी रिश्वत मांगता है।
दूसरी कहानी है लोअर कास्ट के एक लड़के दीपक (विक्की कौशल) की, जो गंगा के घाट (बनारस) के किनारे रहता है और मुर्दों को जलाने का काम करता है। एक दिन दीपक की मुलाकात एक अपर कास्ट लड़की शालू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) से होती है और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है। हालांकि, दोनों की जातियों का अंतर उनके मिलन में रुकावट बनता है।
दोनों ही कहानियां किन-किन मोड़ों से होकर गुजरती हैं और कहां खत्म होती हैं, यह फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा।नीरज घायवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 24 जुलाई को रिलीज होगी। ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा और विक्की कौशल के अलावा पंकज त्रिपाठी और विनीत कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
देखें ट्रेलर
Published on:
27 Jun 2015 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
