28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भेड़िया’ के बाद आया ‘लकड़बग्घा’

फिल्म वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर बनी है। वहीं, इसका एक्शन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होगा। इतना ही नहीं, यह फिल्म टीवी स्टार रिद्धी डोगरा की डेब्यू फिल्म भी है। फिल्म में हैंड टू हैंड एक्शन पर काफी फोकस किया गया है। हाल ही इसका टीजर पोस्टर भी जारी किया है।

2 min read
Google source verification
'भेड़िया' के बाद आया 'लकड़बग्घा'

'भेड़िया' के बाद आया 'लकड़बग्घा'

फिल्म लकड़बग्घा कई बातों की वजह से चर्चा में है। फिल्म वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर बनी है। वहीं, इसका एक्शन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होगा। इतना ही नहीं, यह फिल्म टीवी स्टार रिद्धी डोगरा की डेब्यू फिल्म भी है। फिल्म में हैंड टू हैंड एक्शन पर काफी फोकस किया गया है। हाल ही इसका टीजर पोस्टर भी जारी किया है।

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक इंसान अपने पालतू कुत्ते के प्रति वफादारी साबित करता है। अंशुमन झा लीड रोल में हैं। विक्टर मुखर्जी निर्देशित फिल्म में हीरो जानवरों का रक्षक है और उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। स्टोरी एक साधारण लड़के के बारे में है जो एक असाधारण मिशन पर है। फिल्म का उद्देश्य वन्यजीवों की अवैध तस्करी और भारत में पैर पसारते इसके व्यापार के साथ ही व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। यह फिल्म भारतीय नस्ल के आवारा कुत्तों को गोद लेने, पशुओं के अवैध शिकार और वन्यजीवों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सिनेमा के जरिए आवाज उठाती है।

टीवी और ओटीटी के बाद रिद्धी डोगरा इस फिल्म से फिल्म डेब्यू करेंगी। रिद्धी ने कहा, 'यह फिल्म कई पहलुओं के चलते खास है। हर रोज ऐसी फिल्में नहीं बनती हैं। इसमें फिल्मी मसाला के साथ कॉन्टेंट का अच्छा मिश्रण है। फिल्म जानवरों की दुर्दशा के खिलाफ, उनके अधिकारों की पैरवी करती है। यही वजह है कि मैंने इसे अपने फिल्म डेब्यू के लिए चुना। मैं टीवी और वेब से अलग कुछ करना चाहती थी। जब मैंने अपना रोल सुना, तभी से इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने हमेशा टीम के आधार पर प्रोजेक्ट चुने हैं।'


अंशुमन इस फिल्म में हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट एक्शन करते नजर आएंगे। उन्होंने, त्साही शेमेश के साथ इसकी छह महीने तक ट्रेनिंग ली है। त्साही ने ही मार्वल फ्रेंचाइजी 'द फॉल्कन एंड द विंटर सोल्जर के लीड एक्टर्स को भी ट्रेनिंग दी थी। इस फिल्म में इजरायली मार्शल आर्ट क्राव मागा के लिए त्साही ने अंशुमन को न्यूयॉर्क में ट्रेंड किया है। इसके अलावा, अंशुमान ने जुलाई में विकी अरोड़ा के साथ भी कड़ी ट्रेनिंग की और दूसरे मार्शल आर्ट के दांव सीखे। विकी ने अंशुमन के डेडिकेशन की भी काफी तारीफ की है।