23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब माधुरी के बारे में ये क्या कह गए ऋषि कपूर!

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ऋषि कपूर आजकल आए दिन तरह तरह के विवादस्पद बयान दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aishwarya awasthi

Apr 22, 2015

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ऋषि कपूर आजकल आए दिन तरह तरह के विवादस्पद बयान दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने माधुरी के बारे में कुछ अच्छा कह कर मीडिया में अपनी पहचान में कुछ बदलाव लाए हैं।

दरअसल ऋषि को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ हिट फिल्म नहीं देने का अफसोस है ।

ऋषि कपूर ने अपने कैरियर के दौरान कई अभिनेत्रियों के साथ हिट फिल्में दी है लेकिन वह माधुरी के साथ हिट फिल्म नही दे सके है ।

ऋषि ने माधुरी के साथ साहिबां याराना और प्रेमग्रंथ में काम किया है और तीनो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी ।

ऋषि कपूर ने twitter पर लिखा कन्फेशन, सिर्फ एक ऐसी को-स्टार, जिनके साथ तीन कोशिशों के बाद भी कोई हिट फिल्म नहीं दे पाया और क्या को-स्टार थीं! माफ करना माधुरी! इसके बाद ऋषि कपूर बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री रेखा के बारे में भी कुछ कहा है।

रेखा के बारे में ऋषि ने लिखा है, एक और ऐक्ट्रेस हैं। हालांकि, इनके साथ ज्यादातर रोमांटिक तरीके से कास्ट भी नहीं किया गया, लेकिन इनके साथ भी मैं बॉक्स ऑफिस पर स्कोर नहीं कर पाया। वर्ना रेखा जादुई असर करती हैं।