
Ritu chaudhry
छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला शो 'नजर' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह शो सुपरनेचुरल थीम पर आधारित है। इसमें लीड एक्ट्रेस ऋतु चौधरी 'वैदश्री' का किरदार निभा रही है। शो में वैदश्री बुरी शक्तियों की चपेट में आ जाती हैं। बुरी शक्तियों के प्रभाव में आकर वह खुद भी बुरे काम करने लग जाती है। हाल में ऋतु ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कई राज खोले हैं।
गौरतलब है कि ऋतु को वैसे तो पॉजिटिव किरदारों के लिए ही जाना जाता है लेकिन इस शो में उनके नेगेटिव किरदार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि ऋतु खुद नेगेटिव किरदार निभाने से खुश नहीं है। शो के लिए उन्हें एक बाथटब सीन भी शूट करना पड़ा। इस सीन को लेकर अभिनेत्री काफी असमंजस में थीं। वह ये सीन शूट नहीं करना चाहती थीं।
इस बारे में उन्होंने कहा, 'अब तक मैंने टीवी शो में बहुत सकारात्मक और अच्छे-अच्छे रोल किए हैं। लेकिन जब मुझे पता चला कि बाथटब सीन करना है तो मुझे लगा सब छोड़कर घर चली जाऊं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे पहली बार सुनकर बहुत अजीब लगा कि ये सीन करना है। बस मैं खुद को घर जाकर एक कमरे में बंद करना चाहती थी। लेकिन इस पार्ट को मैंने एक चैलेंज की तरह लिया।'
उन्होंने बताया, 'बाथटब सीन करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। लेकिन मेरे को—स्टार और डायरेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे प्रेरित किया तभी मैं ये रोल कर सकी। पूरे शॉट को बहुत ही शानदार तरीके से शूट किया गया है। यही सबसे खूबसूरत चीज है।'
Published on:
18 Mar 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
