जहां एक ओऱ बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना की शादी के चर्चे चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड रॉक ऑऩ मूवी के डायरेक्टर अभिषेक कपूर बीते दिन वैवाहिक बंधन में बंध गए। जी हां, अभिषेक ने अपमकिंग मूवी फितूर की शूटिंग के बीच ही प्रज्ञा यादव के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली।
[[twt]]
इस खुशखबरी को अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया। अर्जुन ने दोनों की शादी के जोड़े की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की और ट्विट किया मेरे सबसे अच्छे दोस्त की शादी।
साथ ही अर्जुन ने अभिषेक कपूर और प्रज्ञा यादव को बधाई भी दी, जिसमें लिखा आपकी आने वाली लाइफ की विजिट खूबसूरत हो। अर्जुन के ट्विट के बाद तो फैंस के साथ साथ बॉलीवुड से जुड़े हर सेलिब्रेटीज भी दोनों को शुभकामनाएं ट्विटर पर देने लगे।
आपको बता दें कि अभिषेक की पत्नी प्रज्ञा फिल्म हवा हवाई में साकिब सलीम के साथ अभिनय करते देखी गई थीं। ये लव कपल पिछले दो सालों से एक दूसरे को जानते हैं और 2013 में उन्होंने सगाई भी कर ली थी। गौरतलब है कि इन दिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म फितूर की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ, रेखा और लारा दत्ता मुख्य किरदार निभा रहे हैं।