
Naatu Naatu Song : साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगरी में सफलता हासिल हुई है। पूरी दुनिया में फिल्म का डंका बजने के बाद अब सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने यह सफलता हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिया है। जाहिर है कि इंडिया के पास पूरे दो दशक के बाद यह अवॉर्ड आया है। ऐसे में जितना RRR की कास्ट खुश है। उतना ही बी-टाउन सेलेब्स खुश हैं और इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
'पठान एक्टर' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े ही यूनिक अंदाज में आरआरआर (RRR) की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए नाटू-नाटू पर नाचना शुरू कर दिया। यहां कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ऐतिहासिक फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में दिखाई दी थीं। ऐसे में फिल्म के इस सॉन्ग को बड़ी सफलता मिलने पर उन्होंने पूरी टीम को जीत की बधाई दी है। आलिया ने अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में 'नाटू-नाटू' लिखते हुए हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है।
इसके अलावा ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A. R. Rahman) ने भी म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एम एम कीरवानी (M M Keeravaani) को इंटरनेशनल लेवल पर मिले सम्मान पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, 'बहुत ही शानदार, सभी देशवासियों और आपके फैंस की तरफ से कीरवानी जी को बधाई। एस एस राजामौली जी आपको और पूरी टीम को भी शुभकामनाएं'।
इस बीच चिरंजीवी शायद पहले एक्टर हैं, जिन्होंने इसपर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कितनी शानदार और ऐतिहासिक अचीवमेंट है ये हम सभी के लिए। गोल्डन ग्लोब-बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर अवॉर्ड एमएम कीरावानी गारू। आपके आगे हम सभी नतमस्तक करते हैं। आरआरआर मूवी टीम को ढेर सारी बधाई। भारत को आप सभी पर गर्व है। नाटू नाटू।' इसके साथ ही चिंरजीवी ने डांस करने वाली इमोजी भी बनाई।
अजय देवगन ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए ढेर सारी बधाइयां. एमएम कीरावानी और एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम के लिए यह जश्न का समय है।'
जाहिर है कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर 'नाटू नाटू' सॉन्ग को मिली यह बड़ी कामयाबी हर किसी के लिए गौरव की बात है। ऐसे में एम एम कीरावणी ने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कराई है। आज हर तरफ एम एम कीरावणी और 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग की चर्चा हो रही है। बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पिछले साल 24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी। जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का यह सॉन्ग 'नाटू नाटू' दोनों लीड एक्टर्स पर फिल्माया गया था।
Updated on:
11 Jan 2023 11:33 am
Published on:
11 Jan 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
