10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में RRR ने छुड़ाए सबके छक्के, ऑस्कर से पहले रच दिया इतिहास

HCA Film Awards 2023 : साउथ की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इस समय पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रही है। पहले ही फिल्म ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट होकर गौरान्वित महशूश करा चुकी है। वहीं अब RRR ने हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में शानदार जीत हासिल की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 25, 2023

rrr_won_hca_film_awards_2023_ram_charan_jr_ntr_film_naatu_naatu_song_ss_rajamouli_amid_oscars.jpg

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पर इन दिनों पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। जब से फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुआ है, यही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस बार ऑस्कर लेकर आएगी। हालांकि अभी ऑस्कर अवॉर्ड्स आने में समय है, लेकिन उससे पहले ही RRR ने हर दूसरे अवॉर्ड शो में धूम मचा दी है। साथ ही एक और बड़ी जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में RRR ने शानदार जीत हासिल की है।

राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म RRR ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म को बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। साथ ही इसके गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड लेने के लिए शो में एसएस राजमौली और राम चरण मौजूद थे।

यह भी पढ़े - अमेरिका के गुड मॉर्निंग शो में RRR स्टार राम चरण ने ली एंट्री, होस्ट ने कह दी इतनी बड़ी बात!

इस बीच अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे। फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।

इसके अलावा एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में हॉलीवुड फिल्म 'एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। ये फिल्म 16 कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी। जिसके बाद फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है। जबकि फिल्म के एक्टर Ke Huy Quan ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है। वहीं जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉपगन मेवरिक' को बेस्ट साउन्ड का अवॉर्ड मिला है।

आपको बता दें कि एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स के अलावा RRR को हॉलीवुड के क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। यहां भी RRR बेस्ट अकटीओ फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है। एक्टर राम चरण को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड शो के विजेताओं का ऐलान 16 मार्च हो होगा। वहीं ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है।

यह भी पढ़े - आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है.. सच सामने आते ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत