हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में RRR ने छुड़ाए सबके छक्के, ऑस्कर से पहले रच दिया इतिहास
मुंबईPublished: Feb 25, 2023 11:51:41 am
HCA Film Awards 2023 : साउथ की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इस समय पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रही है। पहले ही फिल्म ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट होकर गौरान्वित महशूश करा चुकी है। वहीं अब RRR ने हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में शानदार जीत हासिल की है।
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पर इन दिनों पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। जब से फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुआ है, यही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस बार ऑस्कर लेकर आएगी। हालांकि अभी ऑस्कर अवॉर्ड्स आने में समय है, लेकिन उससे पहले ही RRR ने हर दूसरे अवॉर्ड शो में धूम मचा दी है। साथ ही एक और बड़ी जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में RRR ने शानदार जीत हासिल की है।