14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सैफ अली खान ने खोल दिए थे अपने और करीना कपूर के बेडरूम सीक्रेट, शर्म से हो गईं थी लाल-बोली ये कैसे कह दिया उसने

अब कपिल शर्मा किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम इतना पॉपुलर हो चुका है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग उनके शो में शिरकत कर चुक हैं। दरअसल शो की पॉपुलेरिटी ही इतनी ज्यादा है कि सेलेब्स मजबर हो जाते हैं शो पर शिरकत करने से औऱ हो भी क्यों ने उन्हें यहां भरपूर मनोरंजन जो मिलता है।

2 min read
Google source verification
kareena_kapoor_khan_and_saif_ali_khan.jpg

KAREENA KAPOOR KHAN AND SAIF ALI KHAN

कपिल शर्मा हर दिन नई बुलंदियों को छू रहे हैं। उनका चर्चित शो द कपिल शर्मा शो टीआरपी के खेल में धमाल मचाता दिख रहा है। यही कारण है कि बड़े से बड़े सेलेब्रिटी इस शो में शिरकत कर चुके हैं। फिर चाहे बात फिल्म के प्रमोशन की हो या फिर नहीं, स्टार्स इस शो में शिरकत करने को मजबूर हो जाते हैं। इसी सिलसिले में एक बार शो पर करीना कपूर खान और अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे बेबो यानि की करीना कपूर शरमा गई थीं।

यह भी पढ़ेंः जब बादशाह की गाड़ी की वजह से किरण खेर ने लगाई रैपर को फटकार, ये देखिए Video

दरअस बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने करीना को बताया कि कुछ दिन पहले शो पर सैफ अली खान आए थे, और उन्होंने आपकी काफी तारीफ भी की थी। कपिल शर्मा ने कहा कि सैफ अली खान ने बताया कि करीना कपूर खान मुझे बहुत इंटरटेन करती हैं और उनका एक गाना था फिल्म डॉन का जो मुझे बहुत पसंद था जिसमें वे गाउन पहन कर डांस करती हैं। जब मेरा दिल करता है तो वह मेरे लिए भी उसी तरह से डांस करती हैं। जिसके बाद बेबो शरम से आह गॉड कहती हैं और वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं। बस फिर क्या था करीना कपूर को तुरंत कहना पड़ता है वॉट रबिश और कहती हैं कि यह सब हमारी प्राइवेट बाते हैं, वो कैसे इस तरह मंच पर यह सब कह सकते हैं। मैं उनके लिए पर्सनली ये सब कर रही हूं। यह हमारी प्राइवेट बातें हैं। इसके बाद वे अंग्रेजी में कहती हैं आई ऐम गोइंग टू किल सैफ टुडे।

यह भी पढ़ेंः पत्नी की मौत के बाद जमकर खाने लगे थे एक्टर शशि कपूर, वजन देखकर दंग रह जाते थे फैंस

जबरदस्त कॉमेडी के चलते कपिल शर्मा पिछले काफी समय से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। अपने शो के शुरुआत से ही वो दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गए थे। हालांकि शुरुआती दिनों में उनका यह शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के नाम से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता था, लेकिन कुछ वजहों के चलते अब यह सोनी पर प्रसारित किया जाता है। इसके साथ ही इसका नाम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से हटाकर द कपिल शर्मा शो कर दिया गया है। आज अपने शो की पॉपुलेरिटी के दम पर उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लोकप्रियता हासिल कर ली है।