बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो रहा Kajol के इमोशनल ड्रामे का असर, दूसरे दिन बस इतनी की कमाई
नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 10:35:31 am
Salaam Venky Box Office Collection Day 2: इसी शुक्रवार काजोल (Kajol Film) की फिल्म 'सलाम वैंकी' (Salaam Venky) रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की।


Salaam Venky Box Office Collection Day 2
Salaam Venky Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethawa) की फिल्म 'सलाम वैंकी' (Salaam Venky) इसी शुक्रवार 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर दूसरे दिन तक कोई खास कमाई नहीं की। वहीं फिल्म की दो दिन की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले अब तक कुछ भी कमाई नहीं की है। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर फिल्म के कमाई को कोई उछाल देखने को मिल सकता है ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता।