28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मिनट तक सलमान का पीछा कर वीडियो बनाता रहा ये फैन, मना किया तो की जबरदस्ती, फिर बॅाडीगार्ड ने –

Salman Khan के साथ हाल में एक घटना घटी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 25, 2019

salman-khan-and-a-fan-incident-major-fight-with-bodyguards

salman-khan-and-a-fan-incident-major-fight-with-bodyguards

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग यानी Salman Khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Dabangg 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही वह जल्द ही फिल्म Bharat में नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म का नया गाना 'Slow Motion' रिलीज हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि ये बॉडीगार्ड शेरा ही हैं।

दरअसल, बुधवार को देर शाम सलमान खान डीएन नगर इलाके में साइकिल चला रहे थे। इस दौरान उन्हें एक ऐसा फैन मिल गया है, जिसने पागलपन की हद कर दी। एक शख्स लगातार उनका वीडियो बना रहा था। सलमान ने कुछ देर तक तो उसका अभिवादन किया लेकिन जब देखा कि वो शख्स रुक ही नहीं रहा है तो सलमान ने पहले उसे कैमरा बंद करने के लिए कहा पर तब भी वो शख्स नहीं माना। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने लगभग 20 मिनट तक सलमान का पीछा किया।

जब हद पार हो गई तो सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने फैन को फटकार दिया। सलमान ने इस शख्स का फोन छीन लिया और उसे तुरंत जाने को कहा। वहीं ये सब देखकर तुरंत सलमान खान के बॉडीगार्ड भी आ गए और इस शख्स से जमकर कहासुनी हो गई।

इसके बाद फैन वहां से चला लेकिन उसने तुरंत डीएन नगर थाने में सलमान खान की शिकायत कर दी। इस शख्स ने लिखित शिकायत दर्ज कर सलमान और उसके बॉडीगार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब देखना होगा की इसका अंजाम क्या निकलता है। साथ ही इसपर सलमान की क्या प्रतिक्रिया आती है।