22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के साथ रणवीर सिंह ने मिलाया हाथ, अब एक साथ इस शो में आएंगे नजर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही कलर्स पर आने वाले गेम शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) के लिए होस्ट के रूप में नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 06, 2021

Ranveer Singh

Ranveer Singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाने के बाद अब छोटे पर्दे पर आने का मन बना रहे हैं। वे जल्द ही कलर्स पर आने वाले गेम शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) के लिए होस्ट के रूप में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें उनका साथ देंगे सलमान खान (Salman Khan) जो इस शो के होस्ट के लिए बोर्ड में शामिल हो गए हैं। सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस करेंगे। यह पहली बार है जब सलमान खान और रणवीर सिंह ने एक दूसरे के साथ किसी शो के लिए हाथ मिलाया है।

Read More:-जाह्नवी कपूर-नोरा फतेही, इन दो हसीनाओं के बोल्डनेस ने लगाई आग,दिए जबरदस्त पोज

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि छोटे पर्दे पर किसी भी कलाकार के लिए काम करना एकदम सही मंच है और मैं रणवीर सिंह को इस मंच पर आते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।' सलमान का जुड़ाव लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस के होस्ट के रूप में शुरू हुआ। अब भाईजान नए क्विज शो का को-प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार को शो का टीजर जारी किया गया जहां रणवीर अपने ही अंदाज में शो का फॉर्मेट समझाते नजर आए हैं।

Read More:-दीपिका से पहले इन हसीनाओं के साथ रणवीर सिंह लगा चुके हैं दिल, चौंका देंगे ये नाम

टीवी डेब्यू के बारे में रणवीर सिंह ने कहा है कि- , 'एक एक्टर होने के नाते मैं खुद नई-नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहता हूं। भारतीय सिनेमा ने निस्संदेह मुझे सब कुछ दिया है। यह मेरे लिए एक एक्टर के रूप में अपने टैलेंटेड को लोगों तक पहुचाने वाला सबसे बड़ा मंच रहा है। मुझे भारत के लोगों से अपार प्यार मिला है। अब मैं इस शो 'द बिग पिक्चर' के जरिए अपना टीवी डेब्यू कर रहा हूं और उनके साथ बेहद अनोखे और आकर्षक तरीके से जुड़ना चाहता हूं।'