7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

29 की उम्र में ही सलमान की हो जाती शादी, मंडप था तैयार! ऐन मौके पर इस हरकत ने बिगाड़ दी बात

कुछ साल पहले सलमान खान करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का हिस्सा बने थे।

2 min read
Google source verification
salman-khan-breakup-story-with-sangeeta-bijlani

salman-khan-breakup-story-with-sangeeta-bijlani

बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) की शादी एक ऐसा मुद्दा है जो अब धीरे-धीरे अपनी उम्मीद खोता जा रहा है। वैसे तो सलमान खान(Salman Khan) ने अपनी लाइफ में कई लड़कियों को डेट किया है लेकिन शादी करने लायक वह सीरियस चुंनिदा हसीनाओं से ही हुए। उन्हीं हसीनाओं में से एक हैं संगीता बिजलानी। नब्बे के दशक में दोनों के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही। बताया जाता है कि दोनों शादी भी करने वाले थे। शादी का कार्ड भी तैयार हो गया था लेकिन ऐन वक्त में कुछ ऐसा हुआ कि शादी की बाद धरी की धरी रह गई।

कुछ साल पहले सलमान खान, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बने थे। शो में करण से बातचीत के दौरान सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें रिवील की। करण ने सलमान से पूछा था कि आप शादी के सवाल को सुनकर गुस्सा हो जाते हैं? सलमान ने कहा था कि ऐसा नहीं है, जब सही वक्त आएगा शादी करूंगा। एक ही सवाल से कोई भी परेशान हो सकता है। बाद में करण ने सलमान से पूछा था कि क्या वह शादी करना चाहते हैं? जवाब में सलमान ने कहा था, 'एक वक्त ऐसा था जब मैं वाकई में मैं शादी करना चाहता था। उस पल तक मैं पहुंच भी गया था बस थोड़ी सी दूरी थी। संगीता के साथ तो कार्ड भी छप चुके थे।'

करण ने सलमान की बात के जवाब में कहा कि बाद में उसने मना कर दिया, क्या उसने तुम्हें कहीं पकड़ लिया था? सलमान ने रिप्लाई में कहा था, 'नहीं, नहीं।' हालांकि बाद में उन्होंने (हंसते) कहा था, 'ऐसा ही समझ लीजिए। मैंने इन सब बातों से इंकार कर दिया। मैं उस वक्त जिस तरह का था, उसके लायक भी नहीं था।'